सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध मौत मामले में शशि थरूर की मुसीबत बढ़ी

Webdunia
सोमवार, 14 मई 2018 (17:47 IST)
नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को चार वर्ष के बाद यहां पटियाला हाउस अदालत में 3000 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया। पुलिस ने थरूर को आरोपी के रूप में बुलाने के लिए अदालत से समन जारी करने का आग्रह किया है।
 
क्या हैं आरोप :  मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट धर्मेंद्रसिंह की अदालत में भारतीय दंड संहित (आईपीसी) की धारा 306 और 498ए के तहत आरोप पत्र दाखिल किया गया है। इस मामले में अगली सुनवाई 24 मई को होगी। आरोप पत्र में धारा 306 के तहत थरूर पर सुनंदा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है। आरोपपत्र में पूर्व मंत्री एकमात्र आरोपी हैं।
 
पुष्कर 17 जनवरी 2014 को लीला होटल के कमरा नंबर 345 में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई थीं। मौत को पहले आत्महत्या बताया गया था, किंतु  विसरा रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी में अज्ञात के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले की जांच के लिए विशेष कार्यबल भी गठित किया गया था।
 
क्या बोले थरूर : आरोप पत्र दाखिल किए जाने के बाद थरूर ने ट्वीट कर इसे गलत बताया और कहा कि वह इसके खिलाफ लड़ेंगे। उन्होंने दो ट्वीट कर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि जो कोई भी सुनंदा को जानता था उसे यह बात पता है कि केवल मेरे उकसाने से वह आत्महत्या नहीं कर सकती है।
 
उन्होंने लिखा है कि साढ़े चार साल की जांच के बाद दिल्ली पुलिस का इस निष्कर्ष पर पहुंचना उसकी मंशा पर सवालिया निशान लगाता है। उन्होंने दावा किया कि 17 अक्टूबर को दिल्ली उच्च न्यायालय में जांच अधिकारी ने बयान दिया था कि इस मामले में उन्हें किसी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं और अब छह माह बाद ये कह रहे हैं कि मैंने खुदकुशी के लिए उकसाया। यह अविश्वसनीय है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

क्या दिल्ली में फाइनल हो गया महाराष्ट्र के CM का नाम, आज सस्पेंस हो जाएगा खत्म

अगला लेख
More