Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

शरद पवार की बेटी को मिला था मंत्री बनाने का प्रस्ताव

हमें फॉलो करें शरद पवार की बेटी को मिला था मंत्री बनाने का प्रस्ताव
, सोमवार, 11 सितम्बर 2017 (18:16 IST)
मुंबई। शिवसेना ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने का प्रस्ताव दिया था।
 
शिवसेना के मुख पत्र सामना में रविवार को पार्टी सांसद संजय राउत ने लिखा कि उन्होंने पवार से पूछा था कि क्या वह राजग में शामिल होने जा रहे हैं, जिस पर पवार ने कहा कि मीडिया ने यह अफवाह फैलाई है। 
 
उन्होंने लिखा कि पवार ने उन्हें बताया कि मोदी के साथ उनकी बैठक सांसद सुप्रिया सुले की उपस्थिति में हुई थी। राउत ने पवार के बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि मोदी ने बैठक में सुप्रिया सुले को केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने का प्रस्ताव किया था जिस पर सुश्री सुले ने कहा था कि भाजपा में शामिल होने वाली वह सबसे अंतिम व्यक्ति होंगी। राउत ने दावा करते हुए कहा कि राकांपा के नेता भाजपा के संपर्क में हैं।
 
उन्होंने कहा कि पवार ने कहा कि उनका रुख स्पष्ट है हालांकि इस तरह की खबरें भ्रम पैदा करने लिए फैलाई जा रही हैं। गौरतलब है कि राकांपा ने गत महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के तुरंत बात कहा था कि भाजपा को बिना शर्त बाहर से समर्थन देने के लिए वह तैयार हैं। भाजपा पूर्ण बहुमत से 23 सीट पीछे रह गई थी। राउत ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि यह पार्टी कांग्रेस का आधुनिक अवतार है, जो हर तरह मामलों में संलिप्त है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बीएसएनएल को होगा 4000 करोड़ का लाभ