Weather update: मौसम विभाग की चेतावनी, उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, तापमान में आएगी 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट

Webdunia
मंगलवार, 15 दिसंबर 2020 (00:19 IST)
नई दिल्ली। मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि अगले 2-3 दिनों में उत्तर भारत में रात के तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। मौसम विभाग ने कहा कि पंजाब में ठंड का प्रकोप और बढ़ सकता है जबकि हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर-पश्चिम राजस्थान में भी ठंड की स्थिति बनी रहेगी। तापमान गिरने से उत्तर भारत के अधिकतर हिस्से में कोहरे का असर दिखने लगा है।
ALSO READ: Weather update : दिल्‍ली में बारिश से चमकी ठंड, मौसम में बदलाव से कई राज्‍यों में गिरा तापमान
मौसम विभाग ने कहा कि अगले 4 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकतर हिस्से में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। मौसम विभाग ने पिछले महीने दिसंबर-फरवरी के लिए सर्दी का पूर्वानुमान जारी कर कहा था कि रात का तापमान सामान्य से नीचे रहेगा। अगले 2-3 दिनों में मध्यवर्ती और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में बहुत बदलाव नहीं होगा। इसके बाद तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। मौसम विभाग ने कहा कि 16 से 18 दिसंबर के बीच तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे और लक्षद्वीप में बारिश हो सकती है।
ALSO READ: गहराता जा रहा है मौसम के बदलते मिजाज का संकट
मध्यप्रदेश में कई स्थानों में बारिश : मध्यप्रदेश के कई भागों में हल्की बारिश का दौर सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि अरब सागर में बनी चक्रवात की स्थिति के कारण पूरे मध्यप्रदेश में नमी बनी हुई है तथा पूर्वी एवं पश्चिमी मध्यप्रदेश में चौथे दिन भी हल्की बारिश हुई। हालांकि रविवार के मुकाबले सोमवार को कम बारिश हुई है।
 
उन्होंने कहा कि भोपाल सहित मध्यप्रदेश के कुछ भागों में सोमवार को दिनभर कोहरा छाया रहा जिससे दृश्यता कम हो गई। साहा ने बताया कि प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार 5 बजे तक दृश्यता 600 मीटर से अधिक नहीं थी। साहा ने बताया कि सोमवार सुबह 8.30 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक भोपाल में 4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। मध्यप्रदेश में सर्वाधिक 12.4 मिलीमीटर वर्षा राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में हुई।
 
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार सुबह 8.30 बजे से लेकर बुधवार सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटे के दौरान प्रदेश के रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, होशंगाबाद एवं भोपाल संभागों के जिलों में तथा बुरहानपुर, खंडवा, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा एवं गुना जिलों में कहीं-कहीं पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें गिर सकती हैं जबकि शेष स्थानों के जिलों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

BSF को मिजोरम में बड़ी सफलता, 40 करोड़ रुपए की नशीली गोलियां जब्त

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

कोलकाता में शनिवार को काम पर लौटेंगे जूनियर डॉक्टर, OPD में नहीं करेंगे काम

Haryana : खट्टर के भतीजे ने कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का किया खंडन, बोले- भाजपा और अपने चाचा के साथ हूं

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

अगला लेख
More