भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 141वीं जयंती पूरे देश में मनाई जा रही है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद किया और अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मैं झुककर सरदार पटेल को उनकी जयंति के अवसर पर नमन करता हूं। हम उनके योगदान को हमेशा याद करेंगे। उन्होंने देश को आगे बढाने के लिए काफी कुछ किया।
आज सुबह प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के पटेल चौक पहुंचे और सरदार पटेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। पटेल को श्रद्धांजलि देने गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वैंकया नायडु और दिल्ली के राज्यपाल नजीब जंग भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ पहुंचे थे।
आज सरदार पटेल की जयंति के उपलक्ष में देशभर में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सरदार पटेल की जयंति को केंद्र सरकार राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रही है। इस दिवस को सरकार 31 अक्टूबर से लेकर एक सप्ताह तक मनाएगी।
देश सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 32वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी को याद किया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर श्रद्धांजिल दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की सुबह सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर ‘पटेल स्टैच्यू’ पर श्रद्धांजलि दी। उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए। वहीं, दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने ‘पटेल स्टैच्यू’ पर जाकर सरदार पटेल को याद किया। वहीं, नरेंद्र मोदी ‘लौह पुरुष’ को संसद भवन में श्रद्धांजलि देंगे। पीएम मोदी इंडिया गेट पर एक कार्यक्रम में स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे। इसके अलावा वह एकता की शपथ दिलाएंगे और ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाएंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रगति मैदान में संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित किए जाने वाले एक कार्यक्रम में मोदी सरदार पटेल के जीवन पर बनी एक डिजिटल फिल्म को भी जारी करेंगे। ‘भारत के लौह पुरुष’ और ‘भारत का एकीकरण करने वाले’ सरदार पटेल की जयंती 31 अक्तूबर से एक सप्ताह तक पूरे देश में मनाई जाएगी। सरकार ने पिछले साल सरदार पटेल की जयंती को ‘एकता दिवस’ के तौर पर मनाने का फैसला किया था।