औरंगजेब के आतंक के सामने डरे नहीं साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह : नरेन्द्र मोदी

साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह की स्मृति 26 दिसंबर को मनेगा वीर बाल दिवस

Webdunia
सोमवार, 26 दिसंबर 2022 (14:42 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने 26 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह के बलिदान की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि औरंगजेब की क्रूरता के सामने गुरु गोविंद सिंह जी खड़े हुए थे। उनके साहिबजादे भी उसकी क्रूरता और आतंक से डरे नहीं थे। 
 
उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार ने 26 दिसंबर वीर बाल दिवस (26 December Veer Bal Diwas) मनाने की घोषणा की है। इसी दिन गुरु गोविंद सिंह जी दोनों साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह औरंगजेब की क्रूरता को सहते हुए अपना बलिदान दिया था। औरंगजेब ने उन्हें जान बख्शने के लिए धर्मांतरण का लालच भी दिया था, लेकिन उन्होंने झुकने के बजाय बलिदान देना श्रेष्ठ समझा। 
 
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि यदि भारत को भविष्य में सफलता की ऊंचाइयों पर ले जाना है तो हमें अतीत के संकीर्ण विचारों से मुक्त होना होगा। साहिबजादों ने इतना बड़ा बलिदान और त्याग किया, अपना जीवन न्योछावर कर दिया, लेकिन इतनी बड़ी 'शौर्यगाथा' को भुला दिया गया। लेकिन, अब 'नया भारत' दशकों पहले हुई एक पुरानी भूल को सुधार रहा है। 
मौत से नहीं घबराए वीर बालक : उन्होंने कहा कि 2 निर्दोष बालकों को दीवार में जिंदा चुनवाने जैसी दरिंदगी क्यों की गई? वो इसलिए, क्योंकि औरंगजेब और उसके लोग गुरु गोविंद सिंह के बच्चों का धर्म तलवार के दम पर बदलना चाहते थे। लेकिन, भारत के वो बेटे, वो वीर बालक, मौत से भी नहीं घबराए।
 
मोदी ने कहा कि उस दौर की कल्पना करिए! औरंगजेब के आतंक के खिलाफ, भारत को बदलने के उसके मंसूबों के खिलाफ, गुरु गोविंद सिंह जी पहाड़ की तरह खड़े थे। लेकिन, जोरावर सिंह साहब और फतेह सिंह साहब जैसे कम उम्र के बालकों से औरंगजेब और उसकी सल्तनत की क्या दुश्मनी हो सकती थी? 
 
इतिहास को तोड़ा-मरोड़ गया : वो दीवार में जिंदा चुने गए, लेकिन उन्होंने उन आततायी मंसूबों को हमेशा के लिए दफन कर दिया। एक ओर आतंक की पराकाष्ठा, तो दूसरी ओर अध्यात्म का शीर्ष। इस सबके बीच, एक ओर लाखों की फौज, और दूसरी ओर अकेले होकर भी निडर खड़े गुरु के वीर साहिबजादे! ये वीर साहिबजादे किसी धमकी से डरे नहीं, किसी के सामने झुके नहीं। पीएम ने कहा कि हमारे इतिहास को तोड़ा-मरोड़ा गया। ऐतिहासिक घटनाओं को भुला दिया गया। साहिबजादों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

जलवायु को कंट्रोल कीजिए नहीं तो मानवता को चुकानी होगी बड़ी क़ीमत

दरभंगा में पीएम मोदी ने बताया, हेल्थ सेक्टर किन 5 बातों पर हैं सरकार का फोकस

दिल्ली में छाया इस मौसम का पहला घना कोहरा, उड़ानों के मार्ग परिवर्तित

LIVE: उद्धव की जांच का मामला गर्माया, अब अजित पवार बोले- मेरी भी हुई थी जांच

जम्मू कश्मीर में महसूस हुआ 5.2 तीव्रता का भूकंप, जानमाल का कोई नुकसान नहीं

अगला लेख
More