क्या राजस्थान में सचिन पायलट बनेंगे 'सिंधिया'?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 23 जून 2020 (19:31 IST)
राजस्थान में एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष एवं उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट और मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत आमने-सामने हैं। दरअसल, पिछले दिनों राज्यसभा चुनाव से पहले सीएम गहलोत ने कहा था नई पीढ़ी रगड़ाई हुई नहीं है। इसके चलते पार्टी के प्रति उसकी आस्था कम है।
 
दरअसल, गहलोत की इस टिप्पणी को सचिन पायलट पर कटाक्ष माना जा रहा है, जिनके बारे में विधानसभा चुनाव के बाद से ही कहा जाता रहा है कि वे ज्योति‍रादित्य सिंधिया की तरह राजस्थान में बगावत का झंडा बुलंद कर सकते हैं। हालांकि सचिन इसका बार-बार खंडन करते रहे हैं।
 
ALSO READ: उपचुनाव से पहले ‘महाराज’ सिंधिया की मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर ताजपोशी ?
 
पायलट ने पीसीसी चीफ बदले की चर्चाओं को लेकर भी कहा है कि राजनीति में क्या-क्या होगा, यह कहा नहीं जा 
सकता। पार्टी हाईकमान जो फैसला करती है, वही होता है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की खून-पसीने की मेहनत से हम 21 सीटों से सत्ता में आए हैं। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद पर रहूं या ना रहूं, ये फैसला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को करना है।
 
सचिन पायलट की इस टिप्पणी को गहलोत के 'रगड़ाई' वाले बयान से जोड़कर देखा जा रहा है। विधानसभा चुनाव के समय से यह बात किसी से छिपी नहीं है कि गहलोत और पायलट की पटरी बैठ नहीं पा रही है। सचिन का कहना है कि राजस्थान में जिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के लिए लड़ाई लड़ी है, उन्हीं को राजनीतिक नियुक्तियां दी जाएंगी और मैं ऐसे नेताओं और कार्यकर्ताओं की तलाश कर रहा हूं।
 
राज्यसभा चुनाव से पहले सीएम गहलोत ने बयान दिया था कि भाजपा राजस्थान में भी मध्यप्रदेश दोहराने की साजिश कर रही है। परोक्ष रूप से उनका इशारा पायलट की तरफ ही था। विधानसभा चुनाव के बाद पायलट को उम्मीद थी कि उन्हें राजस्थान का मुख्‍यमंत्री बनाया जा सकता है, क्योंकि चुनाव उन्हीं के नेतृत्व में लड़ा गया था, लेकिन सरकार बनने के समय ऐन मौके पर गहलोत की ताजपोशी हो गई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

अयोध्या में 35 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने की 14 कोसी परिक्रमा

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

कांग्रेस नेता मतीन अहमद AAP में हुए शामिल

LIVE: CM विजयन पर प्रियंका गांधी वाड्रा का निशाना, कहा उन्होंने वायनाड के लिए क्या किया

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

अगला लेख
More