एजल। रोहिंग्या मुस्लिम आतंकवादियों और शरणार्थियों के मिजोरम में प्रवेश का प्रयास करने की आशंका के मद्देनजर राज्य के लांगतलाई जिले में मिजोरम, अराकन (म्यांमार) सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही असम राइफल्स की ओर से गश्त बढ़ा दी गई है।
गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि म्यांमार सीमा पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए मिजोरम पुलिस, अर्द्धसैनिक बलों और केंद्र एव राज्य सरकारों की गुप्तचर एजेंसियों के बीच कई बैठकें हुईं।उन्होंने कहा कि एक भी रोहिंग्या मुस्लिम अभी तक मिजोरम में नहीं घुसा है। मिजोरम म्यांमार के साथ 404 किलोमीटर और बांग्लादेश के साथ 318 किलोमीटर अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करता है।
अधिकारी ने बताया कि इस बीच म्यांमार के अराकान से हाल में मिजोरम में प्रवेश करने वाले 170 शरणार्थी राज्य के दक्षिणी हिस्से स्थित गांवों में रहे। शरणार्थी म्यांमार सेना और अराकान लिबरेशन आर्मी के बीच झड़पों के मद्देनजर म्यांमार के रखाइन प्रांत के अराकान से भाग रहे हैं। (भाषा)