वाड्रा से जुड़ी कंपनी के खिलाफ ईडी ने दायर किया धनशोधन का नया मामला

Webdunia
सोमवार, 7 जनवरी 2019 (20:54 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की मुसीबत और बढ़ाते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनसे एवं कुछ अन्य से कथित तौर पर जुड़ी एक कंपनी के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किया है।
 
 
अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि 2008 में हरियाणा के गुडगांव में भूमि सौदों में संदिग्ध वित्तीय एवं अन्य गड़बड़ियों के संबंध में यह मामला दर्ज किया गया है तथा केंद्रीय जांच एजेंसी ने धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है जिसे आधिकारिक तौर पर प्रवर्तन मामले की सूचना रिपोर्ट के नाम से जाना जाता है।
 
ताजा मामला पिछले साल दिसंबर में वाड्रा से जुड़े 3 लोगों पर ईडी की छापेमारी के बाद दर्ज किया गया है। ये छापे रक्षा सौदों में कुछ संदिग्धों के कथित कमीशन प्राप्त करने और विदेशों में मौजूद अवैध संपत्तियों की जांच के संबंध में मारे गए थे। अधिकारियों ने बताया कि नए आरोप पिछले साल सितंबर में हरियाणा पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी पर आधारित हैं।
 
हरियाणा पुलिस की प्राथमिकी के मुताबिक वाड्रा से कथित तौर पर जुड़ी कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने 2008 में ओमकारेश्वर प्रॉपर्टीज से 7.50 करोड़ रुपए में गुडगांव के सेक्टर 83 में 3.5 एकड़ जमीन खरीदी थी, जब कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री थे और टाउन एवं कंट्री प्लानिंग विभाग का प्रभार भी उनके पास ही था।
 
पुलिस का आरोप है कि हुड्डा के प्रभाव से कॉलोनी के विकास के लिए व्यावसायिक लाइसेंस खरीदकर बाद में स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी ने इस जमीन को रियलिटी स्टेट की बड़ी कंपनी डीएलएफ को 58 करोड़ रुपए में बेच दिया था। इस हिसाब से कंपनी ने 50 करोड़ रुपए का फायदा कमाया हालांकि वाड्रा इन आरोपों को खारिज करते रहे हैं। इसमें कहा गया कि इसके बदले में राज्य सरकार ने नियमों का उल्लंघन करते हुए गुडगांव के वजीराबाद में डीएलएफ को 350 एकड़ जमीन आवंटित की। इस कथित लेन-देन में डीएलएफ को 5,000 करोड़ रुपए का लाभ हुआ।
 
अधिकारियों ने बताया कि ईडी इस बात की जांच करेगी कि क्या इन वित्तीय गड़बड़ियों के चलते आरोपियों ने धनशोधन को अंजाम दिया और अवैध संपत्ति बनाई? वाड्रा इससे पहले भी धनशोधन के 2 मामलों- राजस्थान के बीकानेर में जमीन सौदे से संबंधित एक मामले और हथियार डीलर संजय भंडारी से संबंध रखने तथा विदेशों में अवैध संपत्तियां रखने के अन्य मामले में ईडी की जांच का सामना कर रहे हैं, साथ ही ईडी गुडगांव के मानेसर इलाके में इसी तरह के भूमि सौदे मामले के संबंध में हुड्डा की भूमिका की भी जांच कर रही है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: विमान में बम की झूठी धमकी, एक गिरफ्तार

बहराइच हिंसा में UP पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य साजिशकर्ता 5 साथियों के साथ गिरफ्तार

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

अयोध्या में 35 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने की 14 कोसी परिक्रमा

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

अगला लेख
More