खुदरा महंगाई 3 साल के निचले स्तर पर

Webdunia
गुरुवार, 12 जनवरी 2017 (20:29 IST)
नई दिल्ली। नोटबंदी और कमजोर मांग के बीच खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर में और घटकर करीब तीन साल के निचले स्तर 3.41 प्रतिशत पर आ गई है। पुराने 500, 1000 के नोटों को 8 नवंबर को बंद किए जाने के बाद से बाजार में नकदी की कमी से जूझना पड़ रहा है जिसका मांग पर असर बताया जा रहा है।

आलोच्य माह में खुदरा मुद्रास्फीति में गिरावट की मुख्य वजह सब्जियों और दालों की कीमतों में गिरावट है। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2014 के बाद यह खुदरा महंगाई दर का न्यूनतम स्तर है। नवंबर, 2016 में यह 3.63 प्रतिशत और दिसंबर, 2015 में 5.61 प्रतिशत थी। सब्जियों की मुद्रास्फीति और नीचे आ गई है। दिसंबर में यह शून्य से 14.59 प्रतिशत नीचे रही।
 
इससे पहले नवंबर में यह शून्य से 10.29 प्रतिशत नीचे थी। इसी तरह दलहन एवं उत्पादों की मुद्रास्फीति दिसंबर में शून्य से 1.57 प्रतिशत नीचे रही। हालांकि फलों की मुद्रास्फीति दिसंबर में मामूली बढ़त के साथ 4.74 प्रतिशत रही, जो नवंबर में 4.60 प्रतिशत थी।
 
मोटे अनाज और उसके उत्पादों की मुद्रास्फीति बढ़कर 5.25 प्रतिशत हो गई, जो नवंबर में 4.86 प्रतिशत थी। प्रोटीन वाले उत्पाद मसलन मांस और अंडे की मुद्रास्फीति दिसंबर में 4.79 प्रतिशत रही, जो नवंबर में 5.83 प्रतिशत थी। अंडों के दाम माह के दौरान 6.41 प्रतिशत बढ़े, जबकि इससे पिछले महीने ये 8.55 प्रतिशत बढ़े थे। 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत आठ नवंबर को 500 और 1,000 के नोटों को बंद करने की घोषणा की थी। इससे करीब 86 प्रतिशत मुद्रा चलन से बाहर हो गई थी। इस वजह से उपभोक्ता मांग में गिरावट आई। कुल मिलाकर दिसंबर में उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक घटकर 1.37 प्रतिशत रह गया, जो नवंबर में 2.11 प्रतिशत था। 
 
ईंधन और लाइट खंड में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति 3.77 प्रतिशत रही, जो एक महीने पहले 2.80 प्रतिशत थी। दिसंबर में ग्रामीण मुद्रास्फीति 3.83 प्रतिशत रही, जो नवंबर में 4.13 प्रतिशत थी। इसी तरह शहरी क्षेत्र के लिए मुद्रास्फीति घटकर 2.90 प्रतिशत पर आ गई, जो इससे पिछले महीने 3.05 प्रतिशत थी। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

पराली जलाने की घटनाएं: हरियाणा सरकार ने कृषि विभाग के 24 अधिकारियों को निलंबित किया

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

बम की फर्जी सूचना देने वाले नाबालिग लड़के ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, पुलिस जुटी जांच में

अमित शाह बोले, कानूनों में स्पष्टता की कमी से न्यायिक हस्तक्षेप की होती है जरूरत

फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड निकिता पोरवाल बोलीं, मेरे परिवार को लड़का होने की उम्मीद थी लेकिन मेरे जन्म का जश्न मनाया

अगला लेख
More