नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मद्देनजर नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर लगी पाबंदियों को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है। पाबंदी की यह अवधि जून में समाप्त हो रही है।
अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर अभी सीमित संख्या में ही उड़ानें संचालित की जा रही हैं। हालांकि यह पाबंदियां कार्गो उड़ानों के लिए नहीं हैं। डीजीसीए ने जारी सर्कुलर में में कहा है कि डीजीसीए अप्रूव्ड उड़ानों पर भी ये पाबंदियां लागू नहीं होंगी।
— DGCA (@DGCAIndia) June 30, 2021
async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >
उल्लेखनीय है कि वंदेभारत स्कीम के तहत काफी संख्या में उड़ानें हो रही हैं। वहीं, घरेलू स्तर पर उड़ानों की आवाजाही पर लगी ज्यादातर बंदिशें समाप्त कर दी गई हैं।