बलात्कार पीड़ित नाबालिग लड़की से जन्मे शिशु की मौत

Webdunia
सोमवार, 11 सितम्बर 2017 (23:16 IST)
मुंबई। बलात्कार पीड़िता 13 वर्षीय बच्ची ने जिस शिशु को जन्म दिया था उसकी महज 48 घंटे के बाद यहां के सरकारी अस्पताल में मौत हो गई। चिकित्सकों ने यह जानकारी दी। उच्चतम न्यायालय ने लड़की को चिकित्सीय आधार पर 32 हफ्ते का गर्भ गिराने की इजाजत दे दी थी।
 
एक चिकित्सक ने पहले बताया था कि शुक्रवार को लड़की ने सीजेरियन सेक्शन ऑपरेशन के बाद एक शिशु को जन्म दिया था। शिशु का वजन 1.8 किलोग्राम था, कल सुबह लगभग साढ़े दस बजे उस शिशु की मौत हो गई।
 
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि समय पूर्व जन्मे नवजात को जेजे अस्पताल की नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट में रखा गया था, उसके अधिकतर अंग पूरी तरह विकसित भी नहीं हुए थे। कल उसकी स्थिति गंभीर हो गई थी और चिकित्सकों ने उसे ऑक्सीजन मशीन से हटाकर वेंटिलेटर पर रख दिया था।
 
एक चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि शिशु की मौत की वजह के बारे में अस्पताल कुछ भी नहीं कह सकता है क्योंकि अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार नहीं हुई है। शिशु को जन्म देने वाली लड़की अभी भी अस्पताल में भर्ती है और स्त्रीरोग विशेषज्ञ अशोक आनंद उसका उपचार कर रहे हैं।
 
डॉ. आनंद ने कहा, उसकी सेहत में सुधार के साथ ही उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। छह सितंबर को प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने आदेश दिया था कि लड़की पर चिकित्सीय गर्भ समापन प्रक्रिया जल्द से जल्द की जाए, बेहतर है कि आठ सितंबर को ही की जाए। शीर्ष अदालत ने चिकित्सीय बोर्ड की रिपोर्ट पर गौर करने के बाद यह आदेश दिया था। बोर्ड का गठन शीर्ष अदालत ने ही किया था और उसमें जेजे अस्पताल के चिकित्सक भी शामिल थे।
 
पीड़िता सातवीं कक्षा की छात्रा है और मुंबई की ही रहने वाली है। कानूनन 20 हफ्तों से अधिक का गर्भ गिराने पर रोक है इसलिए पीड़िता को इसकी इजाजत के लिए शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा था।
 
पीठ ने जोखिम के कारकों पर गौर करते हुए अस्पताल से कहा था कि वह गर्भपात से एक दिन पहले ही लड़की को भर्ती कर ले। गर्भ के चिकित्सीय समापन कानून की धारा 3(2)(बी) के तहत बीस हफ्तों से अधिक के गर्भ का समापन करना प्रतिबंधित है।
 
जेजे अस्पताल के चिकित्सकों ने कहा कि लड़की के परिजन पहले तो गर्भपात करवाना चाहते थे लेकिन बाद में उन्होंने विचार बदल दिया और वे शिशु को रखने के बारे में सोचने लगे। लड़की के साथ कथित तौर पर उसके पिता के एक सहयोगी ने बलात्कार किया था। परिवार को पिछले महीने ही पता चला था कि लड़की गर्भवती है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा को लग सकता है तगड़ा झटका

ATM से निकला कटा-फटा नोट तो किसकी जिम्मेदारी, कैसे बदलवा सकते हैं, बैंक करे मना तो क्या है RBI का नियम

EPFO की पेंशन से जुड़ी बड़ी खुशखबरी, सरकार ने बड़े नियम में किया बदलाव

इस Eye Drop से 15 मिनट में चश्‍मा हटने का दावा, असर सिर्फ 4 घंटे, इस दावे पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर

बुलडोजर पर भिड़े CM योगी और अखिलेश, किसने क्या कहा?

पीएम मोदी ने की सिंगापुर के प्रधानमंत्री से मुलाकात, संबंध व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक पहुंचे

हरियाणा में भाजपा ने एंटी इंकबेंसी की काट के लिए दलबदलुओं और परिवारवाद को दिया मौका,अब बगावत को थामना बड़ा चैलेंज

Petrol Diesel Price: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल डीजल के ताजा भाव, जानें क्या हैं आपके नगर में दाम

Weather Updates: भारी बारिश से आंध्र में 65 हजार घरों को नुकसान, IMD ने दिया 18 राज्यों में भारी वर्षा का अलर्ट

पहली लिस्ट जारी होते ही हरियाणा भाजपा में बवाल, 3 दिग्गजों ने छोड़ी पार्टी

अगला लेख
More