गया (बिहार)। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने पूर्ववर्ती सरकारों की घुटना टेक नीति को अपनाने की बजाए सशस्त्र बलों को आतंकवादी हमला और सीमा पार से गोलीबारी होने पर उसका उचित जवाब देने की खुली छूट दी है।
उन्होंने कहा कि वे दिन चले गए जब पाकिस्तान सेना की टुकड़ी युद्धविराम का उल्लंघन कर हमला करती थी और देश की सरकारें सफेद झंडा लहराती थीं। अब नीति यह है कि उस तरफ से एक अगर एक गोली दागी जाए तो उसका जवाब 100 गोलियों से दिया जाए।
वे यहां प्राइमरी शिक्षकों के संगठन के कार्यकम में भाग लेने आए थे। उन्होंने कहा कि आतंकवाद एक अंतरराष्ट्रीय समस्या है। सभी देश इससे पीडि़त हैं। लेकिन हमने अपनी सेनाओं को बता दिया है कि आतंकी हमलों को विफल करते वक्त् और सीमा पार से गोलीबारी का जवाब देते समय उन्हें गोला-बारूद और संसाधनों की चिंता करने की जरूरत नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आर्थिक मोर्चे पर भी देश को मजबूत बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।