कोरोना काल में राजस्थान के सत्ता संघर्ष में पिछड़ती जनता

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 13 जुलाई 2020 (14:40 IST)
क्या मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी कुर्सी बचा पाएंगे? क्या भाजपा मध्यप्रदेश की तर्ज पर सत्ता परिवर्तन में कामयाब हो पाएगी? या फिर डिप्टी सीएम सचिन राजस्थान की सत्ता के 'पायलट' बन पाएंगे? ऐसे ही कई और भी सवाल हो सकते हैं। लेकिन प्रदेश के इस सत्ता संघर्ष में एक बड़ा प्रश्न दबकर रह गया है। वह यह कि बढ़ते कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के बीच प्रदेश की जनता की चिंता कौन करेगा?
 
हो सकता है अशोक गहलोत अपनी सत्ता बचाने में कामयाब हो जाएं, अभी तक के घटनाक्रम को देखते हुए इसकी ही संभावना ज्यादा दिखाई दे रही है। यह भी संभव है कि सचिन पायलट अभी नहीं तो कुछ दिन बाद अपनी योजना में सफल हो जाएं, भाजपा भी कांग्रेसमुक्त अभियान की दिशा में एक कदम और बढ़ा दे, लेकिन इन सबकी बढ़त में पिछड़ती जा रही है तो सिर्फ राजस्थान की जनता।
 
आपको बता दें कि राजस्थान में सोमवार को 95 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24 हजार 735 पहुंच गई तथा 4 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में मौत का आंकड़ा 514 हो गया है, जबकि 5735 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। पूरे देश में तो सं‍क्रमितों का आंकड़ा 9 लाख के करीब हो गया है। वर्तमान में चल रहे घटनाक्रम के बीच इस ओर न तो किसी नेता का ध्यान है और न ही किसी पार्टी का। अभी तो सब सरकार बचाने और बनाने के काम में ही जुटे हुए हैं।
 
सचिन पायलट पिछले काफी समय समय से अपनी महत्वाकांक्षाओं को उड़ान देने में लगे हुए थे। लेकिन, अभी जो संकेत मिल रहे हैं उससे तो यही लग रहा है सचिन का राजनीतिक दांव उलटा पड़ सकता है। कांग्रेस की बैठक में 106 विधायकों की मौजूदगी इस बात का पुख्ता संकेत है कि गहलोत अपनी सरकार बचाने में कामयाब हो जाएंगे। गहलोत ने हाल ही भाजपा नेताओं पर सरकार गिराने का आरोप लगाया था, साथ परोक्ष रूप से अपने डिप्टी पायलट पर परोक्ष रूप से निशाना साधा था।
 
इस बीच, राहुल गांधी भी सचिन को समझाने में सफल नहीं हो पाए थे, लेकिन बताया जा रहा है कि इस पूरे सियासी संकट को सुलझाने के लिए अब‍ प्रियंका की एंट्री हो गई है। उन्होंने इसे विचारों का टकराव करार दिया है। दूसरी ओर, राजनीति के जानकार पायलट की पूरी कवायद को 'क्रैश लैंडिंग' करार दे रहे हैं। यह भी सही है कि गहलोत सरकार अभी भले ही बच जाए, लेकिन आने वाला समय उसके लिए मुश्किलभरा हो सकता है, क्योंकि 'नाकाम' सचिन चुप नहीं बैठेंगे। यह भी तय है कि कोरोना के बीच सत्ता की उठापटक में जनता का क्या होगा इसका जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Rajasthan : स्कूलों में नहीं पढ़ाया जाएगा गोधरा कांड, सरकार ने लगाई रोक, वापस मंगाईं किताबें

सोमी अली ने पहले सलमान के लिए लॉरेंस से लगाई थी गुहार, अब भाई जान की ही खोल दी पोल

अमित शाह पर कनाडा के आरोप, भारत ने कनाडा को लगाई लताड़

India-Canada Dispute: कनाडा ने भारत को बताया खतरा, 5 खतरनाक देशों की लिस्ट में किया शामिल

अमेरिका में है लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, पुलिस ने शुरू की प्रत्यर्पण की प्रक्रिया

सभी देखें

नवीनतम

भाजपा ने वायनाड में भूस्खलन का राजनीतिकरण किया : प्रियंका गांधी

Cyclone Dana : ओडिशा में चक्रवात दाना ने मचाई तबाही, 600 करोड़ रुपए का हुआ नुकसान, केंद्रीय टीम करेगी दौरा

UP : उपचुनाव की तारीख बढ़ाने पर अखिलेश ने कसा तंज, बोले- टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे...

वायुसेना का मिग 29 आगरा के पास दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित

सावधान! दुकानदार ने अंकल कहा तो भड़का ग्राहक, साथियों को बुलाकर कर दी पिटाई

अगला लेख
More