दिल्ली-NCR में भारी बारिश के बाद ओलावृष्टि से बिछी सफेद चादर, देखें फोटो...

Webdunia
गुरुवार, 7 फ़रवरी 2019 (22:10 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में दो दिन तक सर्दी से थोड़ी राहत के बाद गुरुवार को मौसम ने करवट बदली और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई तथा कई स्थानों पर ओले भी गिरे जिससे ठंड बढ़ गई।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली एनसीआर के नोएडा इलाके में ओले गिरने से सड़कें सफेद हो गईं। हालांकि दिल्ली में गुरुवार को पारा कुछ डिग्री बढ़कर 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, लेकिन बारिश और ओले गिरने से तापमान नीचे जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने दिन में ओले गिरने और गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई थी। बुधवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा था। 

वायु की गुणवत्ता में सुधार : मौसम विभाग के अनुसार शाम साढ़े 5 बजे तक औसत बारिश 3.2 मिमी दर्ज की गई। जफरपुर में 9.0 मिमी, आयानगर में 4.0 मिमी, लोधी रोड में 3.8 मिमी और पालम में 3.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।
 
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार बारिश के कारण वायु की गुणवत्ता में सुधार हुआ और वह ‘मध्यम’ श्रेणी की हो गई जबकि सुबह यह ‘खराब’ थी। शाम 6 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक सुधर कर 171 पर आ गया जबकि सुबह यह 224 पर था। शाम साढ़े पांच बजे सापेक्षित आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत दर्ज की गई।  
उड़ानों पर पड़ा प्रभाव : राष्ट्रीय राजधानी में बारिश, ओला वृष्टि और तेज हवाओं के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार को विमानों का परिचालन बाधित हुआ और 38 अंतरराष्ट्रीय तथा घरेलू उड़ानों के मार्गों में परिवर्तन किया गया।
 
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के अनुसार आज 23 घरेलू उड़ानों में परिवर्तन किया गया और उन्हें जयपुर, लखनऊ, अमृतसर, वाराणसी और इंदौर हवाई अड्डों पर उतारा गया। इसके अलावा नौ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का भी मार्ग परिवर्तित किया गया। छ: उड़ानों के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।
(Photo courtesy: Social Media)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में दिखा मतदान का उत्साह, राज्यपाल संतोष गंगवार ने डाला वोट

Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी भागों में बढ़ी ठंड, दिल्ली एनसीआर में सुबह-शाम हल्की ठंड का एहसास

ट्रंप ने मस्क को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, विवेक रामास्वामी को भी मिला अहम पद

Jharkhand Election: झारखंड में सत्ता का कौन बड़ा दावेदार, किसकी बन सकती है सरकार

Manipur: जिरिबाम में मेइती समुदाय के 2 पुरुषों के शव बरामद, 3 महिलाएं और 3 बच्चे लापता

अगला लेख
More