वादियों की ठंड, बारिश की फुहारें, छाते के नीचे तकती आंखें और भारत जोड़ो यात्रियों का उत्साह...धरती के स्वर्ग में आज कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है।
— Congress (@INCIndia) January 20, 2023
जम्मू-कश्मीर ने #BharatJodoYatra का स्वागत अपने ही अंदाज में किया है। pic.twitter.com/jlXvqJ24TC
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के संजय राउत ने कहा कि मैं अपनी पार्टी की ओर से यात्रा में शामिल होने आया हूं। देश में माहौल तेजी से बदल रहा है और मैं राहुल को वास्तविक मुद्दों पर आवाज उठाने वाले नेता के रूप में देख रहा हूं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोग इस यात्रा से जुड़ रहे हैं, यह दिल को छू लेने वाला है। वह एक नेता हैं और इसलिए वह सड़कों पर हैं। जनता फैसला करेगी (उनका नेता कौन होगा)।नीयत हो नेक और इरादे हों साफ...तो चेहरे पर तैरती है यूँ ही मुस्कान।
— Congress (@INCIndia) January 20, 2023
आज #BharatJodoYatra में शिवसेना सांसद @rautsanjay61 जी शामिल हुए। pic.twitter.com/b1JiDJbzmQ