राहुल गांधी ने ममता बनर्जी पर बोला करारा हमला

Webdunia
सोमवार, 18 अप्रैल 2016 (18:36 IST)
रघुनाथगंज (पश्चिम बंगाल)। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने अपने वादों को पूरा नहीं किया जिसके चलते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को उनके खिलाफ लड़ना पड़ रहा है।
एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 5 वर्ष पूर्व कांग्रेस ने तृणमूल कांग्रेस का समर्थन किया था, क्योंकि ममताजी ने परिवर्तन लाने, विकास की शुरुआत करने, युवाओं को रोजगार देने एवं कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने का वादा किया था, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद ममताजी बदल गईं और कांग्रेस एवं राज्य के लोगों से किए गए वादे भूल गईं। 
 
राहुल ने कहा कि ममताजी ने कारखानों की स्थापना और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का वादा किया था, जो दूसरे राज्यों में जा रहे हैं लेकिन कोई कारखाना नहीं लगाया गया इसलिए हम लोग उनका समर्थन नहीं कर रहे। हम लोग उनको हराने के लिए लड़ रहे हैं। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा।
 
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'मेक इन इंडिया' का नारा दिया और कहा कि युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि लोगों ने उन्हें चुना लेकिन किसी युवा को रोजगार नहीं मिला। ममताजी ने भी 70 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया लेकिन कुछ भी नहीं हुआ।
 राहुल ने भीड़ से पूछा कि क्या किसी एक व्यक्ति को भी रोजगार मिला है? उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी और ममता ने किसानों के लिए कुछ भी नहीं किया।
 
कांग्रेस-वाम गठबंधन का हवाला देकर उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद जब हमारे गठबंधन की सरकार सत्ता में आएगी तो वह उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी, जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, जो सारदा घोटाले में शामिल हैं। सरकार लोगों को रोजगार भी देगी और बीड़ी श्रमिकों की मदद भी करेगी। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

विरोधियों पर बरसे आदित्य ठाकरे, बोले- धमकाने वालों को बर्फ की सिल्ली पर सुलाएंगे

जिस SDM अमित चौधरी को नरेश मीणा ने थप्पड़ मारा, उसने क्या कहा...

नाबालिग पत्नी से यौन संबंध बनाना पड़ा महंगा, 10 साल कैद की सजा बरकरार

महाराष्‍ट्र में मतदान का मौका चूक सकते हैं 12 लाख से ज्यादा गन्ना किसान, जानिए क्या है वजह?

क्यों नीला होता है पानी की बोतल के ढक्कन का रंग? रोचक है इसके पीछे की वजह

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली में लगातार चौथे दिन भी वायु गुणवत्ता गंभीर, AQI 407 दर्ज, अंतरराज्यीय बसों के प्रवेश पर प्रतिबंध

LIVE: झांसी में 10 नवजात बच्चों की दर्दनाक मौत, क्या बोले राहुल गांधी?

मोदी बोले, पूर्व की सरकारों ने वोट बैंक की राजनीति की और हमने लोगों का विश्वास हासिल किया

प्रदेश में गीता जयंती भव्य रूप में मनाई जाएगी: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शरद पवार की पॉवर पॉलिटिक्स का कितना असर?

More