Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

health insurance पर टैक्स से वसूले 24 हजार करोड़, राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला

हमें फॉलो करें rahul gandhi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 6 अगस्त 2024 (13:09 IST)
rahul gandhi on GST on insurance : विपक्षी सांसदों ने मंगलवार को भी संसद में जीवन और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर 18% GST वापस लेने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि हर आपदा से पहले ‘टैक्स का अवसर’ तलाशना भाजपा सरकार की असंवेदनशील सोच का प्रमाण है।
 
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि जीवन में आने वाले ‘स्वास्थ्य संकट’ में किसी के आगे झुकना ना पड़े, इसलिए पाई-पाई जोड़ कर हर साल हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम भरने वाले करोड़ों आम हिंदुस्तानियों से भी मोदी सरकार ने 24 हज़ार करोड़ रुपए वसूल लिए।
 
उन्होंने कहा कि हर आपदा से पहले ‘टैक्स का अवसर’ तलाशना भाजपा सरकार की असंवेदनशील सोच का प्रमाण है। INDIA गठबंधन इस अवसरवादी सोच का विरोध करता है। स्वास्थ्य और जीवन बीमा को GST मुक्त करना ही होगा।
 
इससे पहले वरिष्ठ भाजपा नेता एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक पत्र लिखकर जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के प्रीमियम पर माल एवं सेवा कर (GST) हटाने के सुझाव पर प्राथमिकता के साथ विचार करने का आग्रह किया था।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत की बात मानी होती तो आज इस हाल में नहीं होतीं शेख हसीना