Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

पाकिस्‍तानी एयर फोर्स में ‘राहुल’ पहला हिंदू पायलट

हमें फॉलो करें पाकिस्‍तानी एयर फोर्स में ‘राहुल’ पहला हिंदू पायलट
, सोमवार, 4 मई 2020 (14:40 IST)
अपनी रणनीति‍ के ठीक उलट पाक‍िस्‍तान ने हाल ही में एक ऐसा काम क‍िया है, ज‍िसकी मीड‍िया में चर्चा है।

दरअसल, पाकिस्‍तान में पहली बार अपनी एयर फोर्स में एक ह‍िंदू व्‍यक्‍त‍ि को पायलट चुना है। इस खबर से कुछ लोग हैरान है तो कहीं खुशी भी है। दरसअल, राहुल देव नाम के एक ऑफ‍िसर को पाक‍िस्‍तान ने पायलट बनाया है। राहुल देव पाकिस्‍तान में पहले से ही ह‍िंदू सेना में कार्यरत हैं लेकिन एयरफोर्स के ल‍िए उन्‍हें पहली बार चुना गया है।

उन्‍हें जनरल ड्यूटी पायलट ऑफिसर के रूप में चुना गया है, हालांक‍ि अल्‍पसंख्‍यकों के साथ अत्‍याचार के लिए बदनाम पाक में हिंदू का पायलट का चुना जाना सुखद घटना है।
webdunia

पाकिस्‍तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राहुल देव थारपारकर के रहने वाले हैं। थारपारकर पाकिस्‍तान के सिंध प्रांत का सबसे बड़ा जिला है। थारपारकर जिले में बड़ी संख्‍या में हिंदू समुदाय के लोग रहते हैं। राहुल देव के पायलट चुने जाने पर पाकिस्‍तानी हिंदुओं ने खुशी जताई है। ऑल पाकिस्‍तान हिंदू पंचायत सेक्रटरी रव‍ि दवानी ने राहुल देव के पायलट चुने जाने पर खुशी जताई है।

दवानी ने कहा कि अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के लोग सिविल सर्विसेज और पाकिस्‍तानी आर्मी में सेवा दे रहे हैं। यही नहीं पाकिस्‍तान में कई डॉक्‍टर भी हिंदू हैं।फोटो ट्विटर से।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रवासी मजदूरों से किराया वसूलने पर घिरी सरकार, सोनिया-राहुल ने बोला हमला, सफाई में आगे आए शिवराज और रेल मंत्रालय