सियाचिन में शहीद कैप्टन अंशुमान के परिवार से मिले राहुल गांधी, मां बोलीं बंद हो अग्निवीर योजना

राहुल गांधी का रायबरेली दौरा

हिमा अग्रवाल
मंगलवार, 9 जुलाई 2024 (16:57 IST)
raebareli rahul gandhi visit : लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और सांसद रायबरेली राहुल गांधी आज अपने संसदीय घर रायबरेली पहुंचे। राहुल गांधी ने सबसे पहले ने बछरावां के चुरुवा हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। राहुल का जीत के बाद अपने संसदीय क्षेत्र में दूसरा और उत्तरप्रदेश का यह तीसरा दौरा है। रायबरेली पहुंचने से पहले वे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे और यहां से रायबरेली के लिए रुख किया। 
 
रायबरेली दौरे में राहुल गांधी ने भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचे। यहां पर उन्होंने अपने संगठन को ताकतवर बनाने और पूर्व में सांसद सोनिया गांधी द्वारा सांसद निधि से कराए गए कार्यों की जानकारी हासिल की। राहुल ने कार्यकर्ताओं से रायबरेली में विकास के मुद्दों पर भी बातचीत की। इसी दौरान वे सियाचिन में शहीद कैप्टन अंशुमान के परिवार से मिले।
 
 शहीद कैप्टन अंशुमान की माता मंजू सिंह ने बताया कि बेटे के शहीद होने के बाद से वे तनाव में थी। शहादत के बाद बेटे को मिले कीर्ति चक्र सम्मान को हासिल करने पहुंची थीं, उस पल मैं बहुत भावुक हो गईं। राहुल गांधी ने मुझे देखा और उनकी तरफ से ढांढस भी दी गई और कहां कि वे मिलेंगे, फोन नम्बर भी लिया। अब जब वे आए तो संदेश भेजा गया कि वे शहीद कैप्टन अंशुमान के परिवार से मिलना चाहते हैं। हम उनसे मिलने आए और बहुत अच्छा लगा।
 
मंजू सिंह ने बताया कि राहुल गांधी से मिलकर सकारात्मक ऊर्जा मिली है। राहुल को जब वे संसद में सुनती हैं तो बहुत अच्छा लगता है। उनको मैंने राष्ट्रपति भवन में देखा और इच्छा भी कि वे उनसे मिलें। शहीद की मां ने अग्निवीर योजना की खिलाफत करते हुए कहा कि यह योजना 4 साल की है, जो गलत है। सेना एक है और उसमें दो तरह के सेना लोग। एक तो 4 साल में बाहर हो जाएंगे, दूसरे वे जो रिटायर्ड होने तक रहेंगे यह गलत है। मंजू सिंह और राहुल गांधी की अग्निवीर योजना पर भी चर्चा हुई है, उम्मीद भी जगी है कि अग्निवीर योजना खत्म हो जाएगी।
  <

जय बजरंगबली

नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने रायबरेली के चुरुवा हनुमान मंदिर में पवनपुत्र श्री हनुमान की पूजा-अर्चना कर देश की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।

उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/37nnXbZ97u

— Congress (@INCIndia) July 9, 2024 >
शहीद कैप्टन अंशुमान के पिता रवि प्रताप ने मीडिया से कहा कि राहुल गांधी एक अच्छे इंसान हैं। उनकी तरफ से फोन आया कि वे मिलना चाहते हैं, इसलिए हम उनसे मिले। कैप्टन की शहादत पर राहुल गांधी ने कहा कि शहीद अंशुमान सिंह का बलिदान सदा याद रहेगा। पूरा देश ऋणी है और आपके बेटे की शहादत पर देश के साथ कांग्रेस पार्टी को भी गर्व है। कांग्रेस पार्टी का परिवार सदैव मजबूती से आपके साथ खड़ा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

PM मोदी बोले- उत्तराखंड में चल रहा विकास का महायज्ञ, लोगों से किए ये 9 आग्रह

सोपोर में 1 आतंकी का सफाया, 3 की तलाश जारी, सुरक्षा बलों का सर्च अभियान जारी

MahaKumbh : प्रयागराज महाकुंभ में तैनात किए जाएंगे 10000 सफाईकर्मी

अगला लेख
More