CM भगवंत मान का बड़ा ऐलान, शुभकरण के परिवार को एक करोड़, बहन को मिलेगी सरकारी नौकरी
खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन में हुई थी शुभकरण की मौत
Punjab news in hindi : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खनौरी सीमा पर मारे गए किसान शुभकरण सिंह के परिवार को मुआवजे के तौर पर एक करोड़ रुपए और उसकी बहन को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री मान ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए शुभकरण सिंह के परिवार को पंजाब सरकार की ओर से एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता और उनकी छोटी बहन को सरकारी नौकरी दी जाएगी। दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पंजाब-हरियाणा सीमा पर खनौरी में बुधवार को झड़प में बठिंडा निवासी किसान सिंह (21) की मौत हो गई थी और 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। यह घटना तब हुई जब प्रदर्शन कर रहे कुछ किसानों ने अवरोधकों की ओर बढ़ने की कोशिश की थी।
उल्लेखनीय है कि खनौरी बॉर्डर पर शुभकरण की मौत के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने आज देशभर में काला दिवस मनाने का ऐलान किया है।
Edited by : Nrapendra Gupta