मालवा में आज मोदी बनाम प्रियंका के बीच महामुकाबला, इंदौर में प्रियंका के मेगा रोड शो की तैयारी

विशेष प्रतिनिधि
भोपाल। लोकसभा के चुनावी रण में अब मालवा में भाजपा और कांग्रेस के बीच महायुद्ध शुरु हो गया है। मालवा–निमाड़ की आठ लोकसभा सीटों पर 19 मई को आखिरी चरण में होने वाले मतदान से पहले दोनों ही पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस की ओर से चुनावी कमान को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने संभाल रखा है। मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए पहली बार आ रहीं प्रियंका गांधी उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करेंगी। इसके बाद प्रियंका रतलाम में कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया के लिए चुनाव प्रचार करेंगी और शाम को इंदौर में एक रोड शो करेंगी।

इंदौर में प्रियंका के मेगा रोड की तैयारी : इंदौर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहली बार मेगा रोड शो करेंगी। तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रियंका का रोड शो शाम करीब 4.30 बजे इंदौर के राजमोहल्ला से शुरु होकर जवाहर मार्ग होता हुआ राजबाड़ा पहुंचेगा। करीब 2 घंटे चलने वाले चार किलोमीटर लंबे इस रोड शो को मेगा शो में बदलने के लिए कांग्रेस ने पूरे रास्ते को पार्टी के झंडों और पोस्टरों से पाट दिया है।

प्रियंका का रोड शो राजमोहल्ला से शुरु होकर जवाहर मार्ग से होता हुआ राजबाड़ा तक पहुंचेगा, जहां पर मुख्य मंच बनाया गया है। वहीं रोड शो के पूरे रास्ते में 100 से अधिक छोटे और बड़े मंच बनाए गए हैं, जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ता फूलों की बारिश से अपनी नेता का स्वागत करेंगे। रोड शो के समापन पर राजबाड़ा पर प्रियंका गांधी एक छोटी सभा को भी संबोधित कर सकती हैं जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को हमले का जवाब दे सकती हैं।

रतलाम में मोदी बनाम प्रियंका : मालवा की वीआईपी सीट रतलाम में आज मोदी बनाम प्रियंका का दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 12 बजे एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे तो प्रियंका गांधी दोपहर बाद करीब तीन बजे के आसपास रतलाम पहुंचकर चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने रतलाम सीट पर कब्जा किया था लेकिन बाद में उपचुनाव में कांग्रेस ने इस सीट को अपने नाम कर लिया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

Tirupati Controversy: सिर्फ इस ब्रांड के घी से बनेगा प्रसाद, 34000 मंदिरों पर लागू होगा कर्नाटक सरकार का नया आदेश

हरियाणा चुनाव में क्या है दुष्‍यंत चौटाला का टारगेट, कैसे पूरी होगी आस?

चुनावी सभा में बोले शाह कि पाकिस्तान, मोदी से डरता है इसलिए सीमा पर शांति है

अगला लेख
More