अब निजी स्कूलों की ‘मनमानी’ पर लगेगा अंकुश

Webdunia
गुरुवार, 14 सितम्बर 2017 (11:35 IST)
नई दिल्ली। गुरुग्राम के रयान इंटरनेशनल स्कूल में सात वर्षीय बच्चे की नृशंस हत्या की घटना के मद्देनजर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) बच्चों की सुरक्षा को लेकर ‘समग्र दिशा-निर्देश’ जारी करने जा रहा है। ताकि अलग-अलग विभागों के दिशा-निर्देशों को लेकर पैदा होने वाली असमंजस की स्थिति को खत्म किया जा सके और संस्थानों खासकर निजी स्कूलों के प्रबंधन पर सरकारी व्यवस्था का पहले से ज्यादा नियंत्रण हो।
 
एनसीपीसीआर के सदस्य (शिक्षा एवं आरटीई) प्रियंक कानूनगो ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार के 18 दिशा-निर्देश हैं। राज्य सरकारों और दूसरे विभागों के अपने दिशा-निर्देश हैं। अलग-अलग दिशा-निर्देश होने की वजह से असमंजस की स्थिति पैदा होती है और सही ढंग से क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है। ऐसे में हम सभी दिशा-निर्देशों को संकलित करके एक समग्र दिशा-निर्देश बना रहे हैं। यह काम अंतिम चरण में है। आशा करते हैं कि अगले महीने यह समग्र दिशानिर्देश एक पुस्तिका की शक्ल में जारी कर दिया जाएगा।
 
कानूनगो ने कहा, 'समग्र दिशा-निर्देशों को तैयार करने के बाद हम सभी सरकारी विद्यालयों, निजी स्कूलों, अभिभावकों तथा विभागों एवं बोर्डों के पास पहुंचाएंगे। निजी स्कूलों तक इसे अनिवार्य रूप से पहुंचाया जाएगा।'
 
यह पूछे जाने पर कि क्या निजी स्कूलों की कथित मनमानी और लापरवाही पर अंकुश लगाने के लिए इस ‘समग्र दिशा-निर्देश’ में प्रावधान होंगे तो कानूनगो ने कहा, 'चीजें राज्यों और केंद्रीय बोर्डों के बीच उलझी हुई हैं, इसलिए मनमानी और लापरवाही के मामले में कारगर कार्रवाई नहीं हो पाती हैं। हमारी कोशिश यही है कि समग्र दिशा-निर्देश के जरिए निजी स्कूलों पर सरकारी व्यवस्था का ज्यादा नियंत्रण हो और उनकी मनमानी रूक सके।'
 
कानूनगो ने कहा कि निजी स्कूलों के शिक्षकों और कर्मियों को सुरक्षा और दूसरे अहम मुद्दों को लेकर जानकारी नहीं होती है और यह व्यवस्थागत खामी के कारण है इसलिए निजी स्कूलों के संदर्भ में समग्र दिशानिर्देश की ज्यादा अहमियत है।
 
एनसीपीसीआर के सदस्य ने कहा कि देश में करीब 14 लाख स्कूल हैं जिनमें 23 फीसदी निजी स्कूल हैं और इन निजी स्कूलों में सुरक्षा संबंधी व्यवस्थागत खामियां ज्यादा हैं।
 
आयोग गुरुग्राम की घटना के बाद समग्र दिशानिर्देश को जल्द से जल्द जारी करने के प्रयास में है। रयान इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा दो का छात्र अपने स्कूल के वॉशरूम में मृत अवस्था में मिला था। उसकी गला काटकर हत्या की गई थी। इस घटना ने समूचे देश को झकझोर कर रख दिया। (भाषा)
 
Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

Bangladesh: ISCKON के चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर भारत ने बांग्लादेश को चमकाया

महाराणा प्रताप के वंशजों की लड़ाई: उदयपुर में विश्वराज सिंह और लक्ष्यराज सिंह के विवाद की पूरी कहानी

संविधान दिवस पर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा आरोप, जानिए क्या कहा?

LIVE: संभल में 30 नवंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक

ये है मुंबई का सबसे लंबा डिजिटल अरेस्ट, 1 महीने वॉट्सऐप कॉल पर रखा, 6 खातों से लूटे 3.8 करोड़

अगला लेख
More