प्रमोद सावंत आज लेंगे Goa के मुख्यमंत्री पद की शपथ, समारोह में PM मोदी समेत इन राज्यों के दिग्गज रहेंगे मौजूद

Webdunia
सोमवार, 28 मार्च 2022 (08:18 IST)
पणजी, प्रमोद सावंत सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में लगातार दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

हाल में संपन्न 40 सदस्यों वाली गोवा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 20 सीटें जीती थीं। कांग्रेस ने 11 और आम आदमी पार्टी 2 सीटें जीतने में कामयाब रही थीं।

गोवा फॉरवर्ड पार्टी और रेवोल्यूशनरी गोवंस पार्टी के खाते में 1-1 सीटें आई थीं। इसके अलावा एमजीपी के 2 और 3 निर्दलीय विधायक जीते थे।

शपथ ग्रहण समारोह राजधानी पणजी के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में सुबह 11 बजे होगा, जिसमें 10,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे।

समारोह में शिवराज सिंह चौहान, देवेंद्र फडनवीस समेत दूसरे राज्यों के भाजपा नेता भी शामिल हो सकते हैं। राज्य में शपथ ग्रहण समारोह का प्रसारण विभिन्न समाचार चैनलों के माध्यम से भी किया जाएगा।

हालांकि, भाजपा सोमवार को शपथ लेने वाले अन्य कैबिनेट मंत्रियों की संख्या को लेकर अब तक खामोश रही है। संपर्क किए जाने पर प्रमोद सावंत ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, 'आपको इसके बारे में पता चलेगा। अभी, मुझे नहीं पता कि कितने मंत्री शपथ लेंगे' मुख्यमंत्री के अलावा, गोवा कैबिनेट में कुल 11 मंत्री हो सकते हैं।

यह दूसरी बार होगा जब गोवा के मुख्यमंत्री राजभवन परिसर के बाहर शपथ लेंगे। मनोहर पर्रिकर ने 2012 में राज्य की राजधानी पणजी के कैंपल मैदान में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, उस वक्त भाजपा सदन में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी।

अधिकारियों ने पहले बताया था कि राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई ने 29 मार्च से नयी विधानसभा का दो दिवसीय सत्र बुलाया है, इस दौरान प्रमोद सावंत को विश्वास मत हासिल करना होगा।

उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान विधानसभा का नया अध्यक्ष भी चुना जाएगा, जिसमें विधेयकों को पारित करने और लेखानुदान सहित कई विधायी कार्यों को पूरा किए जाने की उम्मीद है। कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष ने विधायक अलेक्सो सिकेरा को अध्यक्ष पद के लिए नामित किया है। हाल में संपन्न राज्य के चुनाव में भाजपा ने 20 सीटों पर जीत हासिल की, जो 40 सदस्यीय सदन में बहुमत से एक कम है।

भाजपा को 3 निर्दलीय विधायकों और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के 2 विधायकों ने समर्थन दिया है। प्रमोद सावंत (48) उत्तरी गोवा के सांखालिम से विधायक हैं।

साल 2017 में जब मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में भाजपा ने अपनी सरकार बनाई तो उन्हें विधानसभा अध्यक्ष चुना गया था। उन्होंने मनोहर पर्रिकर के असमायिक निधन के बाद मार्च 2019 में पहली बार गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। प्रमोद सावंत पेशे से एक आयुर्वेद चिकित्सक हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया

चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर भड़के हिंदू, बांग्लादेश में बवाल

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

अगला लेख
More