कोयला संकट पर ऊर्जा मंत्री बोले- जबरदस्ती फैलाई जा रही है दहशत

Webdunia
रविवार, 10 अक्टूबर 2021 (15:08 IST)
नई दिल्ली। देश भर में कोयले की कमी को लेकर मची अफरा-तफरी के बीच ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि बिजली कंपनियां और राज्य सरकारें जबरदस्ती लोगों में दहशत फैला रही है। उन्होंने कहा कि कंपनियों का ये व्यवहार गैर-जिम्मेदाराना है। आरके सिंह ने गेल और टाटा पावर को गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार के खिलाफ चेतावनी दी।

ALSO READ: यूपी में भी गहराया कोयले का संकट, बिजली उत्पादन घटा, सीएम योगी की पीएम मोदी को चिट्ठी
आरके सिंह ने कहा कि शनिवार शाम को मुझे दिल्ली के एलजी का फोन आया। उन्होंने मुझे बताया कि दिल्ली के सीएम ने बिजली संकट को लेकर उन्हें पत्र लिखा है। दिल्ली में बिजली आपूर्ति मांग के मुताबिक है और भविष्य में भी की जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि गेल ने दिल्ली डिस्कॉम को एक मैसेज भेजा। इसमें उन्होंने लिखा कि वे अनुबंध समाप्त होने के कारण आपूर्ति बंद करने जा रहे हैं। मैंने निर्देश दिया है कि आपूर्ति किसी भी हाल में बंद नहीं होनी चाहिए। कहीं कोई संकट नहीं है। यह एक अनावश्यक संकट है।
 
इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य में कोयले की आपूर्ति सामान्य कराने और प्रदेश को अतिरिक्त बिजली उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। पंजाब और आंध्रप्रदेश के मुख्‍यमंत्री ने भी केंद्र से कोयले की मांग की है।
 
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से दावा किया जा रहा है कि कोयले की कमी के चलते कई राज्यों में ब्लैक आउट की नौबत आ सकती है। कहा जा रहा है कि देश में सिर्फ 4-5 दिन का कोयला बचा है। पावर प्लांट्स को जरूरत के मुताबिक कोयला नहीं मिल रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

कांग्रेस नेता मतीन अहमद AAP में हुए शामिल

LIVE: CM विजयन पर प्रियंका गांधी वाड्रा का निशाना, कहा उन्होंने वायनाड के लिए क्या किया

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

छत्तीसगढ़ में होगा जनजातीय गौरव दिवस समारोह, मनसुख मांडविया निकालेंगे पदयात्रा, 10 हजार युवा होंगे शामिल

अगला लेख
More