रोहतक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज रोहतक (Rohtak) से हरियाणा विधानसभा चुनाव के अभियान की शुरुआत करेंगे। वे यहां एक रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रोहतक के लिए करीब 500 करोड़ की योजनाओं की सौगात भी देंगे। इसमें श्री शीतला माता देवी मेडिकल कॉलेज, एक मेगा फूडपार्क (Mega Food Parks) सहित अन्य योजनाएं शामिल हैं।
खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री इस दौरान विभिन्न विकास परियोजनाओं की नींव रखेंगे। रोहतक रैली के साथ मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर की जनआशीर्वाद यात्रा का समापन होगा, जिसकी शुरुआत पिछले महीने कालका में हुई थी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रोहतक को दो बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे। सेक्टर-102 में बनने वाले 300 बेड के मेडिकल कॉलेज और भोंडसी में पुलिसकर्मियों के लिए 576 घरों के निर्माण का शिलान्यास करेंगे। शीतला माता श्राइन बोर्ड के नाम से गांव खेड़की माजरा में करीब 10 एकड़ भूमि में 300 बेड का मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा।
भाजपा (BJP) ने इस रैली के लिए रोहतक का चयन इसलिए किया है, क्योंकि ऐसा समझा जाता है कि यह वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा का गढ़ है। हरियाणा में इस साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होना हैं।