Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Live Updates: ईमानदार टैक्सपेयर्स को सौगात, अब पब्लिक फ्रेंडली होगा टैक्स सिस्टम

हमें फॉलो करें Live Updates: ईमानदार टैक्सपेयर्स को सौगात, अब पब्लिक फ्रेंडली होगा टैक्स सिस्टम
, गुरुवार, 13 अगस्त 2020 (11:24 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईमानदारी से टैक्‍स देने वालों को पुरस्कृत करने के लिए गुरुवार को डायरेक्‍ट टैक्‍स रिफॉर्म्‍स (Direct Tax Reforms) के अगले चरण की शुरुआत की। कार्यक्रम से जुड़ी हर जानकारी...
 

11:33 AM, 13th Aug
-पीएम ने कहा, करदाता खुश तो देश खुशहाल होगा।
-पहले 10 लाख रुपए के ऊपर के विवादों को लेकर सरकार हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट पहुंच जाती थी।
-प्रक्रियाओं की जटिलताओं के साथ-साथ देश में Tax भी कम किया गया है।
-5 लाख रुपए की आय पर अब टैक्स जीरो है। बाकी स्लैब में भी टैक्स कम हुआ है।
-'विवाद से विश्वास' जैसी योजना से कोशिश ये है कि ज्यादातर मामले कोर्ट से बाहर ही सुलझ जाएं।
-रिफॉर्म के प्रति भारत की इसी प्रतिबद्धता को देखकर विदेशी निवेशकों का विश्वास भी भारत पर लगातार बढ़ रहा है। कोरोना के इस संकट के समय भी भारत में रिकॉर्ड FDI का आना इसी का उदाहरण है।

11:28 AM, 13th Aug
-नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे लिए रिफॉर्म का मतलब है- रिफॉर्म नीति आधारित हो, रिफॉर्म टुकड़ों में नहीं हो, रिफॉर्म Holistic हो, एक रिफॉर्म दूसरे रिफॉर्म का आधार बने, नए रिफॉर्म का मार्ग बनाए। और ऐसा भी नहीं है कि एक बार रिफॉर्म करके रुक गए। ये निरंतर, सतत चलने वाली प्रक्रिया है। 
-ईमानदार का सम्मान। देश का ईमानदार करदाता राष्ट्रनिर्माण में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। जब देश के ईमानदार करदाता का जीवन आसान बनता है, वो आगे बढ़ता है, तो देश का भी विकास होता है, देश भी आगे बढ़ता है।

11:23 AM, 13th Aug
-प्रधानमंत्री ने कहा कि आयकर विभाग और टैक्सपेयर्स में तालमेल होगा।
-सिमलेस, पेेनलेस और फेसलेस होगी टैक्स प्रणाली।
-फेसलेस अपील की सुविधा 25 सितंबर से लागू।
-नए भारत के नए गर्वनेंस के अच्छे नतीजे मिल रहे हैं।
 

11:20 AM, 13th Aug
-पीएम मोदी ने कहा, देश में चल रहा structural reforms का सिलसिला आज एक नए पड़ाव पर पहुंचा है।
-21वीं सदी के टैक्स सिस्टम की इस नई व्यवस्था का आज लोकार्पण किया गया है।
-नया टैक्स सिस्टम पब्लिक फ्रैंडली, सरकार के दखल को कम किया गया।

11:17 AM, 13th Aug
-पीएम मोदी ने कहा, टैक्स चार्टर आज से ही लागू। टैक्स देने वालों के हितों की रक्षा होगी।
-ईमानदार करदाताओं का डर खत्म होगा।
-आज से फेशलेस हुआ टैक्स सिस्टम।

10:57 AM, 13th Aug
-प्रधानमंत्री कुछ ही देर में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ‘पारदर्शी कराधान - ईमानदार का सम्मान’ मंच की शुरुआत करेंगे।
-हालांकि बयान में सुधारों के बारे में कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन मंच की शुरुआत के साथ पिछले 6 साल में प्रत्यक्ष कर के मोर्चे पर जो सुधार किए गए हैं, उसे और आगे ले जाने की उम्मीद है।
-सुधारों में पिछले वर्ष कंपनी कर की दर को 30 प्रतिशत से घटाकर 22 प्रतिशत करना एवं नई विनिर्माण इकाइयों के लिए 15 प्रतिशत करना तथा लाभांश वितरण कर हटाना, अधिकारी और करदाताओं के आमना-सामना हुए बिना आकलन शामिल हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कमला हैरिस के नाम की घोषणा के बाद बिडेन ने 24 घंटे में जुटाए 2.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर