PM मोदी आज करेंगे 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन, Tweet कर कही यह बात

Webdunia
सोमवार, 9 जनवरी 2023 (00:01 IST)
इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के सत्र मध्यप्रदेश के इंदौर में प्रारंभ हो चुके हैं। इसका औपचारिक उद्घाटन प्रधानमंत्री कल करेंगे। तीन दिवसीय इस सम्मेलन का समापन मंगलवार को होगा। समापन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उपस्थित रहेंगी।
 
ट्‍वीट में दी जानकारी : पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि कल 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर वह इंदौर में रहेंगे। पीएम मोदी ने आगे लिखा कि यह हमारे प्रवासी भारतीयों के साथ संबंधों को मजबूत करने का एक महान अवसर है, जिसने खुद को वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कल 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर इंदौर में होने की उम्मीद है।
ALSO READ: प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन : CM शिवराज ने NRI मेहमानों के साथ 56 दु‍कान पर उठाया व्यंजनों का लुत्फ
इसके पहले आज इस सम्मेलन के तहत पहला सत्र आयोजित हुआ। इसका विषय 'नवाचारों और नई प्रौद्योगिकी में प्रवासी युवाओं की भूमिका' था। इस सत्र के दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय खेल और युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर और राज्य मंत्री निशीथ प्रामाणिक मौजूद रहे।
ALSO READ: प्रवासी भारतीय सम्मेलन : विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया भारतवंशियों के लिए क्या कर रही है सरकार?
प्रवासी भारतीय सम्मेलन की थीम 'प्रवासी अमृत काल में भारत की प्रगति के लिए विश्वसनीय भागीदार' है। इसी क्रम में सम्मेलन में कल दो सत्र होंगे, जिनके विषय 'अमृत काल में भारत के हेल्थकेयर इकोसिस्टम को बढ़ावा देने  में प्रवासी भारतीयों की भूमिका : विजन @ 2047' और 'भारत की सॉफ्ट पावर का लाभ उठाना - शिल्प, व्यंजन और रचनात्मकता के माध्यम से सद्भावना' हैं।
 
समारोह के अंतिम दिन मंगलवार को भी दो सत्र होंगे। इनके विषय 'भारतीय कार्यबल की वैश्विक गतिशीलता को सक्षम करना, भारतीय डायस्पोरा की भूमिका' और 'राष्ट्र निर्माण के लिए एक समावेशी दृष्टिकोण की दिशा में प्रवासी महिला उद्यमियों की क्षमता का दोहन' हैं।
मामा को कर लेना याद : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतवंशी युवाओं से रविवार को अपील की कि वे अपने नवाचारी विचारों को सूबे में अमली जामा पहनाएं। उन्होंने इन नौजवानों को इस सिलसिले में राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया।
 
चौहान ने तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के पहले दिन युवा प्रवासी भारतीय दिवस समारोह में रेखांकित किया कि अकेले इंदौर में नौजवानों ने 1,500 से ज्यादा स्टार्ट-अप शुरू किए हैं।
 
उन्होंने भारतवंशी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपके मन में जब भी कोई नवाचारी विचार आए और आपको लगे कि इसे मध्यप्रदेश में जमीन पर उतारना है, तो मामा (चौहान का लोकप्रिय उपनाम) को याद कर लेना। आपका साथ देने में हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश 19.76 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने बाद में सम्मेलन स्थल पर मध्यप्रदेश वीथिका और प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
 
प्रवासी भारतीय : अमृत काल में भारत की प्रगति में विश्वसनीय भागीदार’’ की थीम पर आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि चार साल के अंतराल के बाद इसे पहली बार भौतिक स्वरूप में आयोजित किया जा रहा है और करीब 70 देशों के 3,500 से ज्यादा भारतवंशियों ने इसमें भाग लेने को पंजीयन कराया है। भाषा Edited By : Sudhir Sharma 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

LIVE: कांग्रेस संसद में उठाएगी मणिपुर का मुद्दा

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

कूनो नेशनल पार्क से आई खुशखबर, चीता नीरवा ने 4 शावकों को दिया जन्म, कुल चीतों की संख्या 28 हुई

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

अगला लेख
More