नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को दिव्यांग पेंटर आयुष कुंडल से मुलाकात की। इस मुलाकात के फोटो स्वयं पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किए हैं।
मोदी ने कहा कि आज आयुष कुंडल से से मिलना मेरे लिए एक अविस्मरणीय क्षण बन गया। आयुष ने जिस प्रकार पेंटिंग में महारत हासिल की और अपनी भावनाओं को पैर की उंगलियों से आकार दिया, वो हर किसी को प्रेरित करने वाला है। अनवरत प्रेरणा मिलती रहे, इसलिए मैं उन्हें ट्विटर पर फॉलो कर रहा हूं।
आयुष ने भी अपने बायो में लिखा है- मेरा एक सपन पूरा हो गया SrBachchan जी मिलने का ABEFTeam के माध्यम से मेरा दूसरा सपना है @kbc में जाने का प्रधानमंत्री narendramodi जी से मिलने का। दरअसल, आज आयुष का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने का सपना भी पूरा हो गया।
पीएम द्वारा किए गए ट्वीट के जवाब में रितेश कश्यप ने लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आशीर्वाद से
aayush_kundal सिर्फ प्रेरित ही नहीं होंगे बल्कि नई बुलंदियों को भी जरूर प्राप्त करेंगे। ऐसी हम सभी की शुभकामनाएं हैं। प्रधानमंत्री जी कि यही सोच पूरे देश के लोगों में एक नई ऊर्जा भरने का काम कर रही है।
वहीं दिनेश चावला ने लिखा- बस यही बातें आपको वर्तमान राजनीति के बाकी नेताओं व पूर्व प्रधानमंत्रियों से अलग करती हैं। आपके मन देश के आम नागरिकों व जरूरतमंदों के प्रति जो करुणा और संवेदना है वो अतुलनीय है। हमें इस बात पर हमेशा गर्व की अनुभूति होती है कि हम आज उस भारत में रहते हैं, जिसके प्रधान सेवक मोदी हैं।