मन की बात में मोदी, नए साल पर इस तरह भरा युवाओं में जोश...

Webdunia
रविवार, 31 दिसंबर 2017 (11:06 IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल के आखिरी दिन रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए युवाओं में नई ऊर्जा का संचार किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुछ घंटों बाद ये साल बदल जाएगा लेकिन हमारी बातों का यह सिलसिला आगे भी इसी तरह जारी रहेगा। पीएम मोदी के मन की बात से जुड़ी खास बातें... 

* आने वाला नया वर्ष सबके लिए खुशियां लेकर आए।
* जनवरी में मकर संक्रांति मनाया जाता है। यह पंजाब में लोहड़ी और यूपी-बिहार में खिचड़ी और असम में बिहू के तौर पर मनाया जाता है।
*सभी देशवासियों को इन त्यौहारों की ढेरों शुभकामनाएं।
* 26 जनवरी पर सभी आसियान देशों के राष्‍ट्राध्यक्ष मुख्‍य अतिथि होंगे।
* यदि कोई मुस्लिम महिला हज जाना चाहती है तो वह किसी पुरुष के बिना नहीं जा सकती है।
* दशकों से मुस्लिम महिलाओं को यह अधिकार नहीं दिया गया।
* अब हमारी सरकार ने इस प्रतिबंध को हटा लिया है। अब वह मेहरम के बिना हज जा सकती है।
* हमने अल्पसंख्यक मंत्रालय को सुझाव दिया है कि जो महिलाएं अकेले जाना चाहती हैं उनको लॉटरी से अलग किया जाए। 
* हमारा प्रयास होना चाहिए कि महिलाओं को समानता मिले।
* तीन तलाक पर समाज की भलाई के लिए कदम उठाया है। 
* स्वच्छता की दिशा में देश में बड़ा बदलाव हो रहा है।
* स्वच्छता सिर्फ सरकार की ही नहीं, जनता की भी जिम्मेदारी।
* देश के 4,000 शहरों में स्वच्छता सर्वेक्षण होगा।
* 4 जनवरी से 10 मार्च तक स्वच्छता सर्वेक्षण होगा।
* अगले माह भारत में दुनिया का सबसे बड़ा स्वच्छता सर्वेक्षण होगा।
* जनभागीदारी की ताकत सबरीमाला मंदिर में देखी जा सकती है।
* गांधीजी ने आजादी के आंदोलन को जनआंदोलन बनाया।
* आप भी आगे बढ़ें, देश भी आगे बढ़े।
* ऐसे कई लोग हैं जिनके कामों से सकारात्मकता आ रही है। यही तो न्यू इंडिया है।
* कुछ लोगों ने उन घटनाओं को भी जिक्र किया जो व्यक्तिगत थीं लेकिन उनमें सकारात्मकता थी।
* एक बच्चे के लिए दिल में कड़वाहट भरने के लिए काफी था। लेकिन उन्होंने सबको झेलते हुए भी इस उपलब्धि को छुआ है।
* अंजुम ने सिविल सेवा परीक्षा पास कर युवाओं को नई रोशनी दिखाई।
* कश्मीर के अंजुम बशीर आज पूरे देश के लोगों की प्रेरणा।
* युवा नए भारत के निर्माण के लिए मंथन करें और नए रास्ते खोजें।
* हम चाहते हैं दिल्ली में एक मॉक पर्लियामेट का आयोजन हो जिसमें हर जिले का युवक हो।
* युवा संकल्प से सिद्धि प्राप्त करने पर चर्चा करें।
* हमें विकास और प्रगति को जनआंदोलन बनाना है।
* जीव सेवा ही शिव सेवा है।
* न्यू इंडिया का निर्माण हम सब मिलकर करें।
* नए साल का स्वागत सकारात्मक अंदाज में करें।
* नया भारत जातिवाद और संप्रदायवाद से मुक्त हो।
* 2022 से पहले हम अपने संकल्पों को कैसे पूरा करेंगे।
* न्यू इंडिया का मतलब होता है उत्साह और ऊर्जा।
* उत्साह से भरा व्यक्ति बलशाली होता है।
* 21वीं सदी में आपका वोट न्यू इंडिया का आधार बनेगा।
* आप 21वीं सदी में भारत के निर्माता बन सकते हैं।
* 21वीं में जन्म लेने वाले लोग नए साल में मतदाता बनेंगे।
* ऊर्जावान युवाओं की ताकत से ही न्यू इंडिया का सपना पूरा होगा।
* 1 जनवरी 2000 के बाद पैदा हुए लोगों के लिए विशेष साल।
* ऊर्जावान युवाओं की ताकत से ही न्यू इंडिया का सपना पूरा होगा।
* 1 जनवरी 2000 के बाद पैदा हुए लोगों के लिए विशेष साल।
* गुरु गोविंद सिंह ने अत्याचारों के खिलाफ लड़ाई लड़ी।
* गुरु गोविंद सिंह ने लोगों को प्रेरित किया।
* क्रिसमस का त्योहार सेवाभाव के मानवीय मूल्यों की पहचान।
* मन की बात में आपके सुझावों से मुझे प्रेरणा मिलती है।
* आने वाले वर्ष में हम नई बातें करेंगे, नए अनुभव साझा करेंगे।
* कुछ घंटों बाद वर्ष बदल जाएगा। हमारा संवाद जारी रहेगा।
* नए साल की सभी देशवासियों को शुभकामनाएं!

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 14वें दिन भी बेहद खराब, AQI 307 दर्ज, 17 नवंबर से गिरेगा तापमान

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की राम मंदिर को उड़ाने की धमकी, अयोध्या में हाईअलर्ट

अगला लेख
More