Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

बठिंडा में नरेंद्र मोदी की रैली...

हमें फॉलो करें बठिंडा में नरेंद्र मोदी की रैली...
, शुक्रवार, 25 नवंबर 2016 (12:28 IST)
बठिंडा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को एम्स का शिलान्यास किया। इस अवसर पर एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ...


* कष्ट झेलकर भी जनता ईमानदारी के साथ। 
* जनता की तारीफ के लिए शब्द नहीं। 
* देश में हो रही लूट बंद करानी है। 
* रुपए को बिना छुने कारोबार करें। 
* कैश, चेक का कारोबार दीमक की तरह हो गया है। 
* अब आपका मोबाइल बैंक बन सकता है।
* भ्रष्टाचार ने मध्यम वर्ग को लूटा। देश में हो रही लूट को बंद कराना है। 
* कालेधन ने गरीबों को लूटा है, मैं अब यह नहीं होने दूंगा। 
* पंजाब, हरियाणा और यूपी के लोग पराली न जलाएं।
* पराली को जमीन में डालने से जमीन की भूख मिटेगी, इससे खाद बनेगी। 
* सिंधु नदी का बूंद बूंद पानी पाकिस्तान को चला जाता है, मैं यह नहीं होने दूंगा।
* सिंधु समझौते पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि भारत के हक का पानी पाकिस्तान नहीं जाएगा। 
* भारत के किसानों का पानी नहीं रुकेगा। 
* पंजाब के किसानों के लिए पानी लाऊंगा। 
* सर्जिकल स्ट्राइक से सीमा पार हड़कंप है।
* आपका दर्द हर हिन्दुस्तानी का दर्द है।
* पाकिस्तान की अवाम का आह्वान करते हुए मोदी ने कहा कि लड़ना है तो गरीबी से लड़ो, जाली नोटों से लड़ो।  
* पाकिस्तान को गरीबी, अशिक्षा और बेरोजगारी से लड़ना चाहिए।
* सिंधुु, सतलज और रावी का पानी हिन्दु्स्तान का है जो पाकिस्तान में बह जाता है। 
* गरीब से गरीब को शिक्षा मिलनी चाहिए। 
* एम्स से इस इलाके का भला होगा। आने वाली पीढ़ी का भविष्य बदलेगा एम्स।
* हम सिर्फ शिलान्यास ही नहीं करते। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यहां आप अब भी बदल सकेंगे पुराने नोट...