पश्चिम एशिया में तनाव पर भारत की है नजर, PM मोदी ने की कैबिनेट समिति की बैठक, सुरक्षा मुद्दे पर हुई चर्चा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024 (00:14 IST)
Cabinet Committee Meeting : पश्चिम एशिया में नए सिरे से पैदा हुए तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति की बैठक की अध्यक्षता की। पश्चिम एशिया में तनाव और पेट्रोलियम उत्पादों के व्यापार एवं आपूर्ति पर पड़ने वाले प्रभाव पर बैठक में चर्चा की गई। भारत ने सभी मुद्दों को बातचीत और कूटनीति के माध्यम से सुलझाने का भी आह्वान किया है।
ALSO READ: ईरान ने सबसे एडवॉन्‍स्‍ड Fatah Hypersonic Missiles से किया इजरायल पर अटैक, 3 टैंक तबाह करने का दावा
सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि पश्चिम एशिया में तनाव और पेट्रोलियम उत्पादों के व्यापार एवं आपूर्ति पर पड़ने वाले प्रभाव पर बैठक में चर्चा की गई। भारत ने पश्चिम एशिया में सुरक्षा स्थिति बिगड़ने पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि संघर्ष को व्यापक रूप नहीं लेना चाहिए। भारत ने सभी मुद्दों को बातचीत और कूटनीति के माध्यम से सुलझाने का भी आह्वान किया है।
ALSO READ: कटरा में गरजे नरेन्द्र मोदी, दुनिया की कोई ताकत 370 को वापस नहीं ला सकती
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल पश्चिम एशिया की स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा परिदृश्य पर किसी प्रकार का कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। श्रीनगर स्थित चिनार कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, पश्चिम एशिया समेत वैश्विक संघर्षों और उनके संभावित प्रभावों के संबंध में हमने कुछ मामूली प्रभाव देखे हैं। घाटी में भी कुछ विरोध प्रदर्शन हुए हैं।
 
उन्होंने बताया, फिलहाल हमें ऐसा कोई संकेत नहीं दिखा है, जिसके आधार पर यह कहा जा सके कि स्थिति चिंताजनक है। उन्होंने हालांकि कहा कि समय बीतने के साथ ये संघर्ष और भी तीव्र होते जा रहे हैं। लेफ्टिनेंट जनरल घई ने बताया, हम स्थिति पर बारीकी से नजर रखते रहेंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि इनमें से किसी का भी हमारे क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।
ALSO READ: ईरान को मिलेगा करारा जवाब, इसराइल ने दी चेतावनी, पलटवार का बनाया यह प्‍लान
यह पूछे जाने पर कि क्या जम्मू-कश्मीर में निर्वाचित सरकार के गठन के बाद किसी प्रकार की कोई सुरक्षा चुनौती सामने आ सकती है, तो उन्होंने कहा कि जहां तक आठ अक्टूबर को मतगणना के बाद किसी विशेष परिदृश्य के बारे में विशिष्ट खुफिया जानकारी का सवाल है तो हमें किसी चिंताजनक स्थिति का कोई विशेष संकेत नहीं मिला है।
 
उन्होंने बताया कि सेना जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर बाड़ के आगे वाले गांवों को स्थानांतरित करने के प्रस्ताव पर काम कर रही है क्योंकि लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए यह बेहद जरूरी है। घई ने कहा, हां, इस पर काफी विचार किया जा रहा है। हमारे पास पहले से ही रूपरेखा है लेकिन इसके लिए नागरिक प्रशासन के साथ सहयोग व तालमेल की आवश्यकता है क्योंकि इस तरह के कदम में कई पहलू शामिल होते हैं।
ALSO READ: Israel-Hezbollah War : इसराइल ने हिज्बुल्लाह पर फिर शुरू किए हमले, लेबनानी नागरिकों से इमारतें खाली करने को कहा
उन्होंने कहा कि सुरक्षा हमेशा से एक चिंता का विषय रही है और हम उन सामाजिक-आर्थिक कारकों को नजरअंदाज नहीं कर सकते जो इन लोगों को प्रभावित करते हैं। अधिकारी ने बताया, इसलिए एक योजना तैयार की जा रही है और मुझे यकीन है कि यह निकट भविष्य में पेश की जाएगी।(इनपुट भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

Rajasthan: निर्दलीय प्रत्याशी ने एसडीएम को थप्पड़ मारा, ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित करने गए थे

LIVE: झारखंड विधानसभा के लिए दोपहर 3 बजे तक 59.28 फीसदी मतदान

बंगाल में TMC नेता की गोली मारकर हत्या, संदिग्धों से पूछताछ शुरू

प्रयागराज में तीसरे दिन भी आंदोलनकारी छात्रों का प्रदर्शन

झारखंड में पीएम मोदी बोले, JMM-कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय

अगला लेख
More