सदन ने देखा बालक बुद्धि का विलाप,राहुल का नाम लिए बिना पीएम मोदी का तंज,शोले फिल्म की मौसी का जिक्र,बच्चे का मन बहलाने का काम चल रहा

विकास सिंह
मंगलवार, 2 जुलाई 2024 (18:12 IST)
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले संसद सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी नोंकझोंक के साथ सदन के नेता पीएम मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी आमने-सामने आ गए। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के दौरन नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के वॉर के बाद मंगलवार को पीएम मोदी ने जमकर पलटवार किया। इसके साथ पीएम ने कांग्रेस को परजीवी पार्टी बताते हुए कहा कि जिससे गठबंधन करती है उसको खत्म कर देती है।     

बच्चे का मन बहलाने का काम चल रहा-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि कहा कि कांग्रेस शीर्षासन करने पर लगी हुई है। लोगों के मन में यह स्थापित करने की कोशिश कर रहे है कि उन्होंने हमको हरा दिया है। पीएम ने सदन म  किस्सा सुनाते हुए कहा कि जब कोई छोटा बच्च् साइकिल लेकर निकला और वह गिर गया और रोने लगा तो कोई बड़ा बाहर आकर कहता है कि देखो चींटी मर गई, चिड़िया उड़ गई। ऐसा कहकर बच्चे का मन बहला देते है, ऐसा ही आजकल कांग्रेस को इको सिस्टम में बच्चे के मन बहलाने का काम चल रहा है।

99 मार्क्स के साथ फेल होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड- पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे एक किस्सा याद आ रहा है। 99 मार्क्स लेकर एक बालक घमंड में घूम रहा था और सबको दिखाता था कि देखो, कितने अधिक मार्क्स आए हैं। लोग भी 99 सुनकर उसे शाबाशी देते थे और हौसला देते थे। फिर उनके टीचर ने बताया कि ये 100 में से नहीं, 543 में से 99 लाया है। अब उस बालक बुद्धि को कौन समझाए कि तुमने फेल होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।

सदन ने बालक बुद्धि का विलाप देखा-पीएम मोदी ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए बिना नाम लिए हुए किस्सों का जिक्र करते हुए जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि कल सदन में बालक बुद्धि का विलाप चल रहा था और सदन में ऐसा करके सहानुभूति बटोरने का नया ड्रामा चल रहा था। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने राहुल पर हमला बोलते हुए कहा कि बालक बुद्धि में न बोलने का ठिकाना होता है और न यह और जब यह बालक बुद्धि सवार हो जाती है तो किसी के गले पड़ जाते है और सदन में आंखे मारते है।

शोले फिल्म के मौसी वाले डॉयलाग का जिक्र- सदन में पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के नेताओं के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं की बयानबाजी ने 'शोले' फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है। पीएम ने कहा कि आप सुनकर शोले फिल्म के मौसी की याद होगी। अरे मौसी. तीसरी बार ही तो हारे हैं, पर मौसी मॉरल विक्ट्री तो है, अरे मौसी 13 राज्यों में 0 सीटें आई हैं, पर हीरो तो हैं ना। अरे पार्टी की लुटिया तो डुबोई है, अरे मौसी, पार्टी अभी भी सांस तो ले रही है ना। पीएम ने कहा कि मैं कांग्रेस के लोगों का कहूंगा जनादेश को फर्जी जीत के जश्न में नहीं डुबायो।

कांग्रेस के मुंह झूठ का खून लगा-पीएम ने अपने भाषण में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए  कहा कि कांग्रेस के मुंह झूठ का खून लगा गया है और कांग्रेस झूठ के सहारे राजनीति करती है। पीएम ने कहा कि कल एक जुलाई को देश में खटाखट दिवस बनाया है। चुनाव के दौरान कांग्रेस ने देश के लोगों  को गुमराह किया और माताओं-बहनों को आठ हजार पांच सौ रूपए देने का झूठा वादा किया। इतना ही नहीं सदन में झूठ बोलकर सदन को भी गुमराह किया गया। पीएम ने कहा कि कल सदन में जो कुछ हुआ उसको बालक बुद्धि मानकर नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। पीएम ने स्पीकर से मांग की कि सदन में बोलेंगे झूठ पर आप कार्यवाही करेंगे ऐसा मुझे विश्वास है।

हिंदुओं का अपमान, देवी-देवताओं का अपमान- लोकसभा में अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सदन में कल के दृश्यों को देखकर अब हिंदू समाज को सोचना पड़ेगा कि यह अपमान संयोग है या प्रयोग है। हलांकि पीएम मोदी के हिंदुओं के अपमान का जिक्र करने पर विपक्षी सांसदों ने सदन ने झूठ बोले कौआ काटे का नारा लगाते रहे।

नीट और पेपर लीक पर बोले पीएम मोदी- पीएम मोदी अपने डेढ़ घंटे भाषण पर कांग्रेस और बिना नाम लिए राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला वहीं पीएम मोदी ने पेपर लीक पर कहा कि सरकार ऐसी घटनाओं पर गंभीर है और युवाओं को भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को कतई छोड़ा नहीं जाएगा। सरकार इस पर एक बाद एक कदम उठा रहे है। पीएम ने कहा कि परीक्षा के सिस्टम को पुख्ता बनाने के लिए मजबूत कदम उठाए जा रहे है।
Show comments

जरूर पढ़ें

विरोधियों पर बरसे आदित्य ठाकरे, बोले- धमकाने वालों को बर्फ की सिल्ली पर सुलाएंगे

जिस SDM अमित चौधरी को नरेश मीणा ने थप्पड़ मारा, उसने क्या कहा...

नाबालिग पत्नी से यौन संबंध बनाना पड़ा महंगा, 10 साल कैद की सजा बरकरार

महाराष्‍ट्र में मतदान का मौका चूक सकते हैं 12 लाख से ज्यादा गन्ना किसान, जानिए क्या है वजह?

क्यों नीला होता है पानी की बोतल के ढक्कन का रंग? रोचक है इसके पीछे की वजह

सभी देखें

नवीनतम

Sri Lanka : श्रीलंका के राष्ट्रपति की NPP ने संसदीय चुनाव में हासिल किया 2 तिहाई बहुमत

IND vs SA T20I : सैमसन और तिलक के धमाकेदार शतक, भारत ने 3-1 से जीती श्रृंखला

पटना हाईकोर्ट की तीखी टिप्पणी, मोटी कमाई के चलते अधिकारियों को पसंद है शराबबंदी

Delhi में प्रदूषण का कहर, स्कूलों में मास्क अनिवार्य, छात्रों के लिए Guidelines जारी

Rajasthan : SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

अगला लेख
More