नई दिल्ली। गुरु रविदास जंयती पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के करोल बाग स्थित रविदास मंदिर पहुंचे। दर्शन के बाद उन्होंने मंदिर में कीर्तन कर रहीं महिलाओं के साथ मंजीरा बजाया।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, रविदास जयंती के पुण्य अवसर पर आज मैंने दिल्ली के श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर जाकर दर्शन किए। सभी देशवासियों को रविदास जयंती की शुभकामनाएं।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी वाराणसी स्थित रविदास मंदिर गए। राहुल गांधी भी आज मंदिर जाकर संत रविदास जी के दर्शन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि पंजाब में पहले 14 फरवरी को मतदान होना था। चुनाव आयोग ने रविदास जयंती को ध्यान में रखकर ही चुनाव की तारीख को बदलकर 20 फरवरी कर दिया था।
संत रविदास का जन्म बनारस के सीरगोवर्धन गांव में हुआ था। रविदास जयंती पर यहां हर साल समारोह होता है। इसमें शामिल होने के लिए पंजाब से लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं।