PM मोदी का बड़ा ऐलान, अब नवंबर अंत तक मिलेगा मुफ्त राशन

Webdunia
मंगलवार, 30 जून 2020 (16:18 IST)
नई दिल्ली। कोरोना (Coronavirus) काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठी बार मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित किया। उन्होंने गरीब कल्याण योजना की समयसीमा बढ़ाने की घोषणा की, वहीं अनलॉक-1 में कोरोना को लेकर बरती जा रही लापरवाही पर भी चिंता जताई। आइए जानते हैं कि प्रधानमंत्री ने और क्या कहा... 

-पूरे भारत के लिए एक राशन कार्ड की योजना का इंतजाम किया जा रहा है। 
-ईमानदार करदाताओं की मदद से ही गरीबों तक यह मदद पहुंच पा रही है। 
-आत्मनिर्भर भारत के लिए हम दिन रात एक करेंगे।
-लोकल के लिए हम वोकल होंगे। 130 करोड़ देशवासियों को संकल्प के साथ काम भी करना है, मिलकर आगे बढ़ना है। 
-स्वस्थ रहिए, 2 गज की दूरी का पालन करते रहिए, गमछा या मास्क का हमेशा उपयोग कीजिए। कोई लापरवाही मत बरतिए।
-प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का विस्तार अब नवंबर महीने के आखिर तक कर दिया जाएगा। 
-80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने वाली योजना अब नवंबर तक लागू रहेगी। 
-परिवार के हर सदस्य को 5 किलो गेहूं या 5 किलो चावल मुफ्त मुहैया कराया जाएगा। 
-प्रत्येक परिवार को 1 किलो चना भी मुफ्त दिया जाएगा। 
-80 करोड़ से ज्यादा लोगों को तीन महीने का राशन मुफ्त दिया गया। 
-लॉकडाउन के समय जैसी सतर्कता दिखाने की जरूरत है। 
-यूरोपीय यूनियन की आबादी से दोगुना लोगों को हमारी सरकार ने मुफ्त राशन दिया है। 
-जुलाई से त्योहारों का सिलसिला शुरू हो जाएगा। 
 
-कंटेनमेंट झोन को लेकर हमें बहुत ध्यान देना होगा। नियमों का पालन नहीं करने वालों को रोकना होगा। 
-जो लोग नियमों को नहीं मान रहे हैं उन्हें टोकना होगा, रोकना होगा और समझाना भी होगा। 
-गांव का प्रधान हो या देश का प्रधानमंत्री, कोई भी नियमों से ऊपर नहीं है। 
-हमारी कोशिश रही कि देश में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। हमने समय पर और संवेदनशीलता से फैसले लिए। 
-यह बात सही है कि संख्‍या की दृष्टि से देखें तो तुलनात्मक रूप से भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्‍या काफी कम है। 
-जब से अनलॉक 1 शुरू हुआ, तब से लोगों के बीच लापरवाही ज्यादा दिखाई दे रही है। 
-पहले हम सफाई, सेनिटाइजेशन, मास्क को लेकर सतर्क थे, लेकिन अब इस मामले में लापरवाही दिखाई दे रही है, जो कि चिंताजनक है। 
-नरेन्द्र मोदी ने कहा कोरोना से लड़ते-लड़ते हम अनलॉक-2 में प्रवेश कर रहे हैं। 
-ऐसे मौसम में प्रवेश कर रहे हैं, जिस दौरान सर्दी, खांसी बढ़ जाती है। 
-मेरी आपसे प्रार्थना है कि ऐसे समय में अपना ध्यान रखिए। 
 
-गृहमंत्री अमित शाह की देशवासियों से अपील। प्रधानमंत्री का महत्वपूर्ण संदेश जरूर सुनें। 
-देश में कोविड-19 के प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम यह छठा संबोधन।
-प्रधानमंत्री का यह संबोधन ऐसे समय हो रहा है, जब पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को 20 भारतीय सैन्यकर्मियों के वीरगति को प्राप्त होने के बाद भारत और चीन के बीच तनाव चरम पर है।
-यह संबोधन ऐसे समय भी हो रहा है जब देश कोविड-19 महामारी के रोज बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन में ढील के ‘अनलॉक-2’ में प्रवेश करने जा रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

कश्मीर में बढ़ा आधुनिक हीटिंग उपकरणों के प्रचलन, घटी कांगड़ी की मांग

भारत दे रहा EU को सबसे ज्‍यादा ईंधन, जानिए क्‍या है रूस से कनेक्‍शन

LIVE: कनाडा में हिन्दू मंदिर पर हुए हमले के विरोध में भारत में आक्रोश, कनाडा दूतावास पर किया प्रदर्शन

बोकारो में पीएम मोदी बोले, भर्ती माफिया को पाताल में से भी ढूंढकर जेल भेजेंगे

अगला लेख
More