असम में भाजपा की जीत से खुश हुए मोदी

Webdunia
गुरुवार, 19 मई 2016 (13:45 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम में भाजपा की जीत को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व करार देते हुए कहा कि पार्टी राज्य के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी और राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।
 
उन्होंने पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इन दोनों राज्यों में भी पार्टी ने संकल्पबद्ध प्रदर्शन किया।
 
मोदी ने कहा कि पूरे देश में लोगों ने भाजपा पर भरोसा जताया और इसे एक ऐसी पार्टी के रूप में देखा, जो समग्र और समावेशी विकास कर सकती है। मतगणना में असम में भाजपा के बड़ी जीत की ओर बढ़ने के बीच प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा कि असम में अभूतपूर्व जीत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को हृदय से बधाई। यह जीत सभी मानकों पर ऐतिहासिक है।
 
उन्होंने कहा कि उन्होंने सर्बानंद सोनोवाल से बात की, जो राज्य में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। प्रधानमंत्री ने उन्हें पार्टी के शानदार प्रदर्शन और प्रचार अभियान में प्रयासों के लिए बधाई दी।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा असम के लोगों की आशा और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी और राज्य की विकास यात्रा को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि मैं असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल के लोगों को समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं और यह आश्वस्त करता हूं कि हम हमेशा से कठिन परिश्रम करेंगे और उनकी सेवा करेंगे। 
 
पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं के संकल्पबद्ध प्रयासों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वे लोगों से जुड़े मुद्दे उठाना जारी रखेंगे। मोदी ने कहा कि केरल में पार्टी की मेहनत रंग लाई है और हम लोगों की और मजबूत आवाज बनेंगे। 
 
उन्होंने कहा कि मैं उन सभी लोगों को नमन करता हूं जिन्होंने दशक-दर-दशक ईंट से ईंट जोड़कर भाजपा को खड़ा किया। उनके ही प्रयासों का परिणाम आज हम देख रहे हैं। (भाषा)
 
Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card से जुड़ी ऐसी जानकारी जो आपको शायद ही पता हो

राजस्थान : SDM को तमाचा जड़ने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्‍तार, भीड़ के हमले में 2 मीडियाकर्मी घायल, कैमरा जलाया

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा पर केंद्र सरकार ने संभाला मोर्चा, जिरीबाम समेत 6 क्षेत्रों में फिर लगा AFSPA

छात्रों के आगे झुकी UPPSC, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी एग्जाम

Maharashtra Elections: भाजपा सांसद चव्हाण को क्यों रास नहीं आया योगी का नारा बंटेंगे तो कटेंगे

सभी देखें

नवीनतम

नाबालिग पत्नी से यौन संबंध बनाना पड़ा महंगा, 10 साल कैद की सजा बरकरार

LIVE: UPPSC का बड़ा एलान, 22 दिसंबर को 2 पालियों में PCS परीक्षा

जमुई में बोले पीएम मोदी, आदिवासियों की पढ़ाई, कमाई और दवाई शीर्ष प्राथमिकता

महाराष्‍ट्र में मतदान का मौका चूक सकते हैं 12 लाख से ज्यादा गन्ना किसान, जानिए क्या है वजह?

दिल्ली का AQI गंभीर, हवा में सांस लेना मुश्किल, ग्रैप-3 प्रतिबंध लागू

अगला लेख
More