दिल्ली के बवाना में पटाखा फैक्टरी में लगी आग, 17 लोगों की मौत

Webdunia
शनिवार, 20 जनवरी 2018 (23:40 IST)
नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार शाम दो मंजिला एक फैक्टरी में आग लगने से 17 लोगों की मौत होने की आशंका है। दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने आग में अब तक नौ लोगों के मरने की पुष्टि की है।

अधिकारी ने बताया कि आग एक पटाखा फैक्टरी से शुरू हुई। हालांकि इस पर काबू पा लिया गया है। अधिकारी ने कहा कि बचाव अभियान जारी है क्योंकि और भी लोगों के फैक्टरी के अंदर फंसे होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि दिल्ली दमकल सेवा को आग लगने के बारे में शाम करीब 6:20 बजे सूचना मिली थी और दमकल की 10 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची।

अधिकारी के मुताबिक पटाखा फैक्टरी की दूसरी मंजिल पर एक रबर फैक्टरी है। उत्तर दिल्ली नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उत्तरी दिल्ली मेयर प्रीति अग्रवाल हालात का जायजा लेने के लिए मौके पर गईं। अधिकारी ने बताया कि यह फैक्टरी दिल्ली राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (डीएसआईआईडीसी) क्षेत्र में आता है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर जताया दु:ख : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना में लोगों की मौत होने पर दु:ख जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाले से ट्वीट कर कहा कि बवाना में एक फैक्टरी में आग लगने से काफी दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के परिवारों के प्रति है, जिनकी जानें चली गई। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ 
 
केजरीवाल ने एक ट्वीट कर कहा कि कई लोगों के मारे जाने के बारे में सुनकर बहुत दु:ख हुआ। बचाव अभियान पर करीबी नजर रख रहा हूं।’’  दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जैन ने ट्वीट कर कहा कि बवाना में एक निजी फैक्टरी में आग की गंभीर घटना के बारे में पता चला। कई लोगों की मौत हुई है। स्थिति पर नजर रख रहा हूं। जांच के आदेश दिए गए हैं। 
Show comments

जरूर पढ़ें

Weather Update : मौसम में होगा उलटफेर, बंगाल की खाड़ी में आएगा चक्रवाती तूफान, IMD ने जारी किया Alert

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ने की PM मोदी की तारीफ, बोले- उनके पास है भविष्य के लिए स्पष्ट योजना

Wayanad Election : प्रियंका गांधी 23 अक्टूबर को दाखिल करेंगी नामांकन, भाई राहुल के साथ करेंगी रोडशो

बड़ी खबर, देपसांग और डेमचोक से पीछे हटेंगी भारत-चीन की सेनाएं

मध्यप्रदेश उपचुनाव में दांव पर दिग्गजों की प्रतिष्ठा, विजयपुर और बुधनी में दिलचस्प मुकाबला

सभी देखें

नवीनतम

हुंडई मोटर्स के शेयर ने निवेशकों को किया निराश, जानिए कितनी गिरावट के साथ हुई लिस्टिंग?

CEC ने रालम गांववासियों को सराहा, ITBP का भी जताया आभार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में वाइब्रेंट विंध्य : रीवा में बायर-सेलर मीट का आयोजन

लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर पर करणी सेना ने रखा 1.11 करोड़ का इनाम, क्या गैंगस्टर लड़ेगा महाराष्‍ट्र चुनाव?

बुलंदशहर में जान बचाने के लिए लगाई जा रही थी आक्सीजन, सिलेंडर ब्लास्ट में चली गई 6 जान

अगला लेख
More