Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

13 दिन में 8 रुपए बढ़े दाम, देशभर में पेट्रोल 100 के पार, 5 राज्यों में डीजल का शतक

हमें फॉलो करें 13 दिन में 8 रुपए बढ़े दाम, देशभर में पेट्रोल 100 के पार, 5 राज्यों में डीजल का शतक
, रविवार, 3 अप्रैल 2022 (15:09 IST)
नई दिल्ली। वाहन ईंधन कीमतों में रविवार को लगभग 2 सप्ताह में 11वीं बार बढ़ोतरी की गई। इससे देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार हो गया है। वहीं 5 राज्यों में कुछ स्थानों पर डीजल भी शतक को पार कर गया है। रविवार को पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम 80-80 पैसे प्रति लीटर और बढ़ाए गए हैं।

पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, राजधानी में पेट्रोल की कीमत अब 102.61 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 103.41 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल का दाम 93.87 रुपए से बढ़कर 94.67 रुपए प्रति लीटर हो गया है। देशभर में स्थानीय करों की वजह से वाहन ईंधन कीमतों में अंतर होता है।

यह वाहन ईंधन कीमतों में 22 मार्च से 11वीं वृद्धि है। इससे पहले करीब साढ़े चार माह तक वाहन ईंधन के दाम नहीं बढ़ाए गए थे। कुल मिलाकर इस दौरान पेट्रोल आठ रुपए लीटर महंगा हुआ है। श्रीनगर से लेकर कोच्चि तक देश के सभी प्रमुख शहरों में अब पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर से अधिक के भाव पर बिक रहा है।

वहीं तिरुवनंतपुरम (101.83 रुपए प्रति लीटर), हैदराबाद (103.3 रुपए), मुंबई (102.62 रुपए), भुवनेश्वर (100.1 रुपए), रायपुर (100.74 रुपए), राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में डीजल शतक को पार कर चुका है। चेन्नई और भोपाल में डीजल 99 रुपए प्रति लीटर से अधिक हो गया है।

आंध्र प्रदेश के चित्तूर में डीजल सबसे महंगा यानी 105.52 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं राजस्थान के श्री गंगानगर में पेट्रोल का दाम सबसे ऊंचा यानी 120.65 रुपए प्रति लीटर है।

मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विसेज ने पिछले महीने कहा था कि विधानसभा चुनावों के समय वाहन ईंधन कीमतों में बदलाव नहीं करने से सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों को 2.25 अरब डॉलर या 19,000 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है।

कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज के अनुसार, कच्चे तेल के दाम 100 से 120 डॉलर रहने पर पेट्रोलियम कंपनियों को डीजल कीमतों में 13.1 से 24.9 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल कीमतों में 10.6 से 22.3 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि करने की जरूरत होगी।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इमरान की सलाह पर राष्‍ट्रपति ने भंग की नेशनल असेंबली, अब 90 दिन में होंगे चुनाव