मध्यप्रदेश में बढ़ेगी पासपोर्ट सेवा केंद्रों की तादाद

Webdunia
इंदौर। मध्यप्रदेश में पासपोर्ट बनवाने के लिए अब सभी लोगों को राजधानी भोपाल के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। विदेश मंत्रालय इस सिलसिले में सुविधाओं का विस्तार करते हुए सूबे की आर्थिक राजधानी इंदौर में 22 फरवरी को नया पासपोर्ट सेवा केंद्र शुरू करेगा, जबकि विदिशा और ग्वालियर में डाकघरों के परिसर में ऐसी छोटी इकाइयां खोलने पर विचार किया जा रहा है।
 
विदेश मंत्रालय में पासपोर्ट विभाग के निदेशक अनिल कुमार सोबती ने मंगलवार को बताया, इंदौर में 22 फरवरी को पासपोर्ट सेवा लघु केंद्र की औपचारिक शुरुआत की जाएगी। इस केंद्र के जरिए  इंदौर और उज्जैन संभाग के 15 जिलों के लोग पासपोर्ट बनवा सकेंगे। 
 
उन्होंने बताया कि इंदौर में अगले महीने शुरू होने वाला यह केंद्र भोपाल के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के बाद सूबे की ऐसी दूसरी इकाई होगी, जहां पासपोर्ट बनवाया जा सकेगा। सोबती ने बताया कि इंदौर के इस केंद्र में शुरुआती तौर पर हर दिन कम से कम 250 लोगों के पासपोर्ट बनवाने आने की उम्मीद है।
 
उन्होंने यह भी बताया कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के संसदीय क्षेत्र विदिशा के साथ ग्वालियर में डाकघरों के परिसर में छोटे पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने के प्रस्तावों पर विचार किया जा रहा है। हालांकि विदेश मंत्रालय ने इन प्रस्तावों पर फिलहाल अंतिम फैसला नहीं किया है।
 
इस बीच, इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) के अध्यक्ष शंकर लालवानी ने बताया कि आईडीए ने अपनी स्कीम नम्बर 140 में नवनिर्मित बहुमंजिला इमारत ‘आनंद वन’ में पासपोर्ट सेवा लघु केंद्र का लगभग 11,000 वर्गफीट में फैला दफ्तर विकसित किया है।
 
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के भाड़ा नियंत्रक अधिकारी की तय दर के मुताबिक इस दफ्तर के लिए  आईडीए पासपोर्ट विभाग से हर महीने करीब 2,37,000 रुपए का किराया वसूलेगा। 
Show comments

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान बवाल

Maharashtra Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना ने 45 नामों का किया ऐलान , कोपरी-पाचपाखाडी से शिंदे उम्मीदवार

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए RJD ने 6 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की

UP में ऑक्सीजन सिलेंडर विस्फोट में गर्भवती महिला समेत 6 की मौत

Cyclone Dana : दाना की दहशत, 120KM स्पीड वाला चक्रवाती तूफान कितना खतरनाक, क्या बोला IMD

अगला लेख
More