LoC से सटे गुरेज सेक्टर में पाकिस्तानी गोलाबारी से दहशत

सुरेश एस डुग्गर
शुक्रवार, 18 सितम्बर 2020 (17:40 IST)
जम्मू। एलओसी (LoC) से सटे गुरेज सेक्टर में जबरदस्त दहशत का माहौल है। पिछले करीब एक हफ्ते से पाक गोलाबारी के कारण होने वाली क्षति के बाद हालांकि बहुत से लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर पलायन कर लिया हुआ है पर नापाक गोले उनके घरों और पशुधन की तबाही कर रहे हैं।
 
मिलने वाली खबरों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने एलओसी से सटे बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में एलओसी के पास अग्रिम इलाकों में आज भी जबरदस्त गोलाबारी की और मोर्टार के साथ-साथ मध्यम दूरी के तोपखानों से गोले दागे। 
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना ने भी इसका माकूल जवाब दिया। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और शुक्रवार को एक बार फिर से उसने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए एलओसी के पास के इलाकों में गोलाबारी की।
 
रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार सुबह बिना किसी उकसावे के गुरेज सेक्टर के कंझालवान में संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार व तोपखाने के गोले दागे।
 
गुरेज से मिलने वाले समाचार कहते थे कि पाक सेना पिछले करीब 6 दिनों से ही अपने तोपखानों के मुंह खोले हुए हैं। करीब दो दर्जन मकानों को क्षति भी इस अवधि में पहुंच चुकी है तथा कई पशु भी मारे जा चुके हैं। करीब 40 से 50 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।
गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को पुंछ जिले में एलओसी से लगे दो सेक्टरों के पास अग्रिम इलाकों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की थी और मोर्टार के गोले भी दागे थे। अधिकारियों ने बताया कि राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में एलओसी के पास मंगलवार को पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करते हुए भारी गोलीबारी की थी और मोर्टार के गोले दागे थे।
 
इस घटना में सेना का एक जवान शहीद हो गया था और एक अधिकारी सहित दो अन्य घायल हो गए थे। दो सितंबर को भी राजौरी के केरी सेक्टर में एलओसी के पास पाकिस्तानी सेना द्वारा किए संघर्ष विराम उल्लंघन में एक जेसीओ मारा गया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

कांग्रेस नेता मतीन अहमद AAP में हुए शामिल

LIVE: CM विजयन पर प्रियंका गांधी वाड्रा का निशाना, कहा उन्होंने वायनाड के लिए क्या किया

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

अगला लेख
More