पाकिस्तान का युद्धोन्माद : परमाणु युद्ध हुआ तो तबाह हो जाएगा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 27 अगस्त 2019 (16:02 IST)
जम्मू-कश्मीर को विशेषाधिकार देने वाले अनुच्छेद 370 के खात्मे के बाद पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है। यहां तक कि पाक प्रधानमंत्री इमरान खान को भी समझ नहीं आ रहा है कि वे करें तो क्या करें। दुनिया भर में उन्होंने भारत के खिलाफ रोना रोया, लेकिन उन्हें हर जगह से निराशा ही मिली।

अंतिम उम्मीद डोनाल्ड ट्रंप से भी उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ। उलटा मोदी के साथ जिस तरह ट्रंप की बॉडी लेंग्वेज दिखाई दी, उसने इमरान के जले पर नमक डालने का ही काम किया।
 
ALSO READ: मोदी-ट्रंप की मुलाकात के बाद इमरान खान की हालत 'चूहे' जैसी
 
खिसियाहट में इमरान खान ने परमाणु युद्ध की धमकी देते हुए कहा कि कश्मीर पर हम किसी भी हद तक जाएंगे। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के पास परमाणु बम हैं और परमाणु युद्ध हुआ तो कोई नहीं बचेगा। हम कश्मीर का मसला बातचीत से हल करना चाहते हैं। पीओके में हम भारत से लड़ने के लिए तैयार हैं।
पाकिस्तान का युद्धोन्माद यहीं नहीं रुका। इमरान के बयान के अगले ही दिन यानी मंगलवार को रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने भी दोनों पड़ोसी देशों के बीच परमाणु युद्ध छिड़ने की धमकी दी है। अहमद ने कहा कि कश्मीर मुद्दे का समाधान नहीं होने की स्थिति में भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध हो सकता है।
 
ALSO READ: इमरान ने फिर दी परमाणु युद्ध की धमकी, कहा- कश्मीर पर किसी भी हद तक जाएंगे
भारत भी आक्रामक : अभी तक भारत की नीति रही है वह पहले परमाणु बम का इस्तेमाल नहीं करेगा। पिछले दिनों रक्षामंत्री राजनाथसिंह यह कहकर सनसनी मचा दी कि भारत परमाणु हथियारों के 'पहले इस्तेमाल न' करने की नीति पर अभी भी क़ायम है लेकिन भविष्य में क्या होता है यह परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। अर्थात यदि जरूरत पड़ी तो भारत परमाणु हथियार पहले उपयोग नहीं करने की अपनी प्रतिज्ञा को तोड़ सकता है।
भारत-पाक की सैन्य शक्ति : सामरिक मामले में तुलना करें तो पाकिस्तान भारत के आगे कहीं भी नहीं ठहरता। भारत का रक्षा बजट भी पाकिस्तान से कई गुना ज्यादा है। एक जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के पास जहां 1281 लड़ाकू विमान हैं, वहीं भारत के पास 2185 लड़ाकू विमान हैं। भारत के पास 4426 टैंक हैं, जबकि पाकिस्तान के पास सिर्फ 2182 टैंक हैं। 136 देशों के इंडेक्स में भारत चौथे स्थान पर है। वहीं इस सूची में पाकिस्तान 17वें स्थान पर है।
 
हालांकि परमाणु हथियारों की बात करें तो इनकी संख्या के मामले में जरूर पाकिस्तान आगे है। एक जानकारी के मुताबिक भारत के पास अब 130 से 140 परमाणु बम हैं, जबकि पाकिस्तान के पास 150 से 160 परमाणु बम हैं। दुनिया की बात करें तो रूस के पास सर्वाधिक 6 हजार 500 परमाणु बम हैं, जबकि अमेरिका के पास 6 हजार 185 हैं। 
 
हालांकि युद्ध की धमकी देते समय पाकिस्तान के नेताओं के जेहन में एक बात तो जरूर होगी कि यदि उसने भारत से सीधे युद्ध में उलझने की कोशिश की तो वह कहीं का नहीं रहेगा। क्योंकि 1965, 1971 और कारगिल युद्ध में अपना हश्र देख चुका है। उम्मीद है उसकी धमकी सिर्फ गीदड़भभकी हो, अन्यथा पाकिस्तान को तबाही से कोई नहीं रोक पाएगा।
ALSO READ: कश्मीर मामले पर दुनिया में अलग-थलग पड़ा पाकिस्तान, इमरान के खिलाफ उठी आवाज
इसमें कोई संदेह नहीं कि युद्ध में पाकिस्तान भारत के आगे कहीं भी नहीं ठहरता, लेकिन भारत को काफी सतर्क रहने की जरूरत है। क्योंकि पाकिस्तान के पास परमाणु हथियार 'बंदर के हाथ में उस्तरे' की तरह हैं, जो खुद के साथ दूसरे को नुकसान पहुंचाने में नहीं चूकेगा। यदि ऐसा कुछ होता भी है तो भारत को त्वरित कदम उठाने होंगे। 
 
होगा महाविनाश : हालांकि परमाणु युद्ध की संभावना नहीं के बराबर है, लेकिन यदि ऐसा होता है महाविनाश निश्चित है। जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर अमेरिका द्वारा किए गए परमाणु हमले में करीब ढाई लाख लोग मारे गए थे। यह तो तात्कालिक विनाश था, लेकिन इसके दूरगामी दुष्परिणाम भी वहां के लोगों को झेलने पड़े। आज भी वहां कई बच्चे विकलांग पैदा होते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

ऐसा क्या है 80 करोड़ के इस हेलीकॉप्टर में, हरियाणा सरकार ने क्यों खरीदा यह उड़न खटोला?

लंदन में "फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश" कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

अडाणी मामले में भारतीय संसद में बवाल, क्या बोला अमेरिकी विदेश मंत्रालय?

LIVE: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया

चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर भड़के हिंदू, बांग्लादेश में बवाल

अगला लेख
More