जातिगत जनगणना जरूरी, इसे जनगणना के साथ ही कराना चाहिए : चिदंबरम

Webdunia
शनिवार, 25 नवंबर 2023 (21:46 IST)
P. Chidambaram's statement regarding caste census : पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि किसी भी आरक्षण के लाभ के संदर्भ में कोई निर्णय लेने से पहले जातिगत सर्वेक्षण जरूरी है और इसे केंद्र सरकार को जनगणना के साथ कराना चाहिए।
 
उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने जनगणना नहीं कराई है, जो 2021 में होनी चाहिए थी और वह 2024 के आम चुनाव के बाद तक इसे टाल सकती है। उनका यह बयान बिहार सरकार द्वारा जातिगत सर्वेक्षण कराने और वंचित वर्गों के लिए 65 प्रतिशत आरक्षण की सिफारिश करने के कुछ दिनों बाद आया है।
 
चिदंबरम का कहना था, मुझे लगता है कि अगर आरक्षण है, तो जातिगत गणना आवश्यक है। मेरे हिसाब से इसे राष्ट्रीय जनगणना के साथ किया जाना चाहिए, लेकिन इन लोगों (भाजपा) ने 2021 की राष्ट्रीय जनगणना नहीं कराई है। वे 2024 के चुनावों से पहले ऐसा नहीं करेंगे।
 
उन्होंने अपनी पार्टी के उस वादे का जिक्र किया कि अगर वह केंद्र में सत्ता में आती है तो राष्ट्रीय जनगणना और जाति सर्वेक्षण एक साथ कराएगी। चिदंबरम ने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा है कि वह अलग से जाति जनगणना नहीं कराएंगे और उन्होंने केंद्र से इसे राष्ट्रीय जनगणना के साथ करने की अपील की है।
 
कांग्रेस नेता ने कहा, छत्तीसगढ़ एक अलग जाति जनगणना करा रहा है, कर्नाटक पहले ही एक अलग जाति जनगणना कर चुका है, ओडिशा ने घोषणा की है कि वह अलग से जाति जनगणना कराएगा। यह अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग तरीके से होगा। उनके अनुसार, राष्ट्रीय जनगणना केवल केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में है।
 
चिदंबरम ने कहा, राज्य सरकारें राष्ट्रीय जनगणना नहीं करा सकती हैं। इसलिए उन्होंने जाति जनगणना करने का फैसला किया है, लेकिन सही बात यह है कि 1931 की तरह जनगणना कराई जाए, जिसमें लोगों से जाति के बारे में पूछा गया था। 1941 और 2011 के बीच हुई जनगणना के दौरान आपने वह (जाति का) प्रश्न छोड़ दिया।
 
लेकिन अब यदि आप राष्ट्रीय जनगणना कर रहे हैं तो आपको जाति सर्वेक्षण अवश्य करना चाहिए। पूर्व मंत्री ने कहा कि जातिगत सर्वेक्षण के बिना यह पता कर पाना संभव नहीं है कि कितने लोग आरक्षण के लाभ से दूर हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप की होगी मुलाकात

CM मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के खाते में ट्रांसफर किए 1573 करोड़ रुपए

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

PM मोदी बोले- उत्तराखंड में चल रहा विकास का महायज्ञ, लोगों से किए ये 9 आग्रह

अगला लेख
More