मुझे अर्थव्यवस्था की चिंता, ईश्वर देश की रक्षा करे : चिदंबरम

Webdunia
सोमवार, 16 सितम्बर 2019 (15:38 IST)
नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया मामले (INX Media Case) में गिरफ्तार पूर्व वित्तमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) सोमवार को 74 साल के हो गए और इस मौके पर उन्होंने कहा कि वे खुद को एक युवा की तरह महसूस करते हैं। साथ ही उन्होंने अर्थव्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि 'ईश्वर इस देश की रक्षा करे'।

तिहाड़ जेल में बंद चिदंबरम के जन्मदिन पर उनके पुत्र कार्ति ने उन्हें भावनात्मक रूप से याद किया तो जयराम रमेश समेत कई कांग्रेस नेताओं ने चिदंबरम को जन्मदिन की बधाई दी। जन्मदिन पर चिदंबरम के परिवार ने उनकी तरफ से उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर टिप्पणी पोस्ट की है।

इसमें चिदंबरम ने कहा, मेरे परिवार ने मेरे मित्रों, पार्टी सहयोगियों और शुभचिंतकों की तरफ से मुझ तक शुभकामनाएं पहुंचाई हैं। मुझे याद दिलाया गया कि मैं 74 साल का हो चुका हूं। मैं 74 का हूं, लेकिन दिल से मैं खुद को 74 साल का नौजवान महसूस करता हूं। मेरा हौसला बढ़ाने के लिए सभी का धन्यवाद।

पूर्व वित्तमंत्री ने कहा, मैं देश की अर्थव्यवस्था के बारे में सोच रहा हूं। सिर्फ एक आंकड़ा पूरी कहानी बयां करता है। अगस्त महीने में निर्यात वृद्धि में 6.05 फीसदी की गिरावट रही। निर्यात में 20 फीसदी की वृद्धि के बिना कोई देश 8 फीसदी की जीडीपी वृद्धि दर तक नहीं पहुंच सकता। उन्होंने कहा, ईश्‍वर इस देश की रक्षा करे।

कांग्रेस सांसद कार्ति ने किसी पृष्ठभूमि में जाए बिना अपने पिता को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि 'कोई 56 इंच' आपको नहीं रोक सकता। कार्ति ने अपने पिता के नाम लिखे पत्र में कहा, आज आप 74 साल के हो गए लेकिन कोई '56 इंच' आपको रोक नहीं सकता। आप कभी भी अपने जन्मदिन को भव्य अंदाज में नहीं मनाते थे, लेकिन इन दिनों हमारे देश में हर छोटी बात पर बड़ा जश्न होने लगा है।

कार्ति ने आगे लिखा, बिना आपके यह जन्मदिन पहले जैसा नहीं होगा। हम आपकी कमी महसूस कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन का जश्न मना रही है और ऐसे में आपकी आवाज दबाने का यही सही समय था। आप उनसे असहमत होकर उनके खिलाफ आवाज उठा रहे थे। सत्तारुढ़ पार्टी के खिलाफ विरोध करने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा, चिदंबरम आज 74 साल के हो गए। वे अग्निपरीक्षा से गुजर रहे हैं लेकिन वे पाक साफ साबित होंगे। मैंने उनके साथ 1986 से काम किया है। मेरी प्रार्थना उनके साथ है।

गौरतलब है कि आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में पी. चिंदबरम को पिछले दिनों अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। फिलहाल वे तिहाड़ जेल में हैं। उनकी जमानत याचिका दिल्ली उच्च न्यायालय में लंबित है जिस पर 23 सितंबर को सुनवाई होगी।
Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

हिमाचल में बर्फबारी, मध्यप्रदेश और राजस्थान में बढ़ी ठंड

पुलिस कांस्टेबल हत्याकांड का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में ढेर

LIVE: संभल में मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान बवाल, भीड़ ने किया पथराव, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

जीत के जश्न के दौरान बड़ा हादसा, गुलाल से लगी आग, MLA शिवाजी पाटिल झुलसे

महाराष्‍ट्र चुनाव में 21 महिलाओं ने मारी बाजी, किस पार्टी से कितनी महिला MLA?

अगला लेख
More