Weather Updates: Weather Updates: उत्तर भारत में कोहरे का कहर, 250 से ज्यादा ट्रेनें रद्द

Webdunia
बुधवार, 21 दिसंबर 2022 (08:36 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तरप्रदेश और बिहार तक घने कोहरे के साथ-साथ शीतलहर घने कोहरे का कहर दिखना शुरू हो गया है। जहां दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश का दौर दिख रहा है, वहीं उत्तर भारत के राज्यों में कड़ाके की ठंड और कोहरे का कोहराम दिख रहा है। कोहरे के चलते 250 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
 
यूपी-बिहार से लेकर उत्तर भारत के कई राज्यों में कोहरे की मोटी चादर देखने को मिल रही है जिसकी वजह से लगातार सड़क हादसे भी हो रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले 3-4 दिनों तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश हिस्से कोहरे की चादर में लिपटे रहेंगे।
 
उत्तरी भारत के मैदानी क्षेत्रों में अगले 4 दिन 'घने से बहुत घना कोहरा' छाया रह सकता है जिससे ट्रेनों तथा उड़ानों को रद्द किया जा सकता है या उनके मार्ग में परिवर्तन किया जा सकता है। यूपी, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और उत्तर भारत के कुछ अन्य हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी।
 
कश्मीर में हुआ शीतलहर का प्रकोप तेज : इस बीच पूरे कश्मीर में शीतलहर का प्रकोप तेज हो गया, क्योंकि 40 दिनों की सबसे कठोर सर्दियों की अवधि 'चिल्लाई कलां' से 1 दिन पहले तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। 'चिल्लाई कलां' 21 दिसंबर से शुरू होकर 30 जनवरी तक चलेगा।
 
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : स्काईमेट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार के दक्षिणी द्वीपों पर एक या दो भारी बारिश के साथ हल्की बारिश हुई। दक्षिण केरल और तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश और असम में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई। घने कोहरे की चादर पंजाब से लेकर उत्तरप्रदेश, हरियाणा और दिल्ली तक गंगा के मैदानी इलाकों में देखी गई। दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब से गंभीर श्रेणी में रहा।
 
अगले 24 घंटों की संभावित गतिविधि : अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली और हरियाणा में पंजाब से लेकर उत्तरप्रदेश तक भारत गंगा के मैदानी इलाकों में घने कोहरे की संभावना है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो भारी बारिश संभव है। तटीय तमिलनाडु में हल्की बारिश के साथ एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है। आंतरिक तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और असम और अरुणाचलप्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

नोटबंदी और जीएसटी किसानों तथा मजदूरों को खत्म करने के हथियार : राहुल गांधी

भीतर से लाल किताब कोरी है, नांदेड़ में PM मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

Bihar : ट्रेन की कपलिंग खोल रहा था रेलकर्मी, इंजन-बोगी के बीच दबने से मौत

बंटेंगे-कटेंगे नारे पर मल्लिकार्जुन खरगे का पलटवार, कहा- कई कांग्रेसी नेताओं ने देश पर अपने प्राण न्योछावर किए

LIVE: बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप की होगी मुलाकात

अगला लेख
More