Delhi violence : दिल्ली के दंगाग्रस्‍त क्षेत्रों में अब सिर्फ राख के ढेर, टूटे घर और टूटी उम्मीदें..

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 1 मार्च 2020 (22:16 IST)
नई दिल्ली। पिछले रविवार से इस रविवार तक पूरा एक सप्ताह बीत गया और इस दौरान भड़की हिंसा में 45 बेकसूर लोग मौत के आगोश में समा गए...दंगाई क्षेत्रों में उन्मादी भीड़ ने न तो मुसलमानों को छोड़ा, न ही हिंदुओं पर रहम किया। यहां पर अब सिर्फ राख के ढेर, टूटे घर और टूटी हुई उम्मीदें ही शेष बची हैं...

दिल्ली में हुए दंगों की वजह से 25 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। हैवानों ने 500 वाहन जला दिए, 92 घर फूंक डाले, 57 दुकानों, 6 गोदामों, 4 फैक्टरी और 4 धार्मिक स्‍थलों को जला डाला। इन वहशी लोगों ने 2 स्कूलों को भी आग के हवाले कर दिया, जहां पर कई धर्मों के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते थे।

जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनकी आंखें रो-रोकर सूज चुकी हैं। घर के क्या तो नौजवान और क्या बूढ़े...सभी की आंखों से बहते आंसू चीख-चीखकर यही सवाल कर हैं कि दिलवालों की दिल्ली को तबाह करने वाले गुनाहगार कौन हैं?

पूर्वी दिल्ली के उम्रदराज शकील अहमद की आंखों पर चढ़े चश्मे के नीचे से आंसू टपक रहे थे। उन्होंने बताया कि 6 महीने पहले ही बड़े अरमानों से जिंदगीभर की कमाई से 30-40 लाख रुपए की लागत से घर बनाया था, जो जला दिया गया। शकील चाचा ने कहा कि जब भीड़ मेरे घर के समीप मंदिर को नुकसान पहुंचाने पहुंची तो मैं ढाल बनकर खड़ा हो गया। आप देखिए वहां कोई भी मूर्ति खंडित नहीं हुई।

शकील चाचा के बगल में ही रवि शंकर की दुकान थी, जो दंगाइयों की भेंट चढ़ गई। इस दुकान में अब कुछ नहीं बचा है। उन्होंने बताया कि मेरा 4 साल का बेटा मुझसे पूछता है, 'पापा आपकी तो पूरी दुकान जल गई...' इतना कहते ही वे फफककर रो पड़ते हैं। बाद में शकील चाचा उन्हें ढांढस बंधाते हैं। रवि कहते हैं कि ठीक है, नुकसान तो हुआ लेकिन इंसान की जान से ज्यादा कीमती और कुछ भी नहीं है...

शिव विहार इलाके में मुकेश शर्मा की हार्डवेयर की दुकान 25 साल पुरानी थी। उन्होंने बताया कि करोड़ों का नुकसान हो गया और इतने सालों की मेहनत पलभर में आग की भेंट चढ़ गई।

बाबू खान का दर्द तो कलेजा फाड़ने जैसा था। उन्होंने बताया कि एक हफ्ते के बाद मैं किसी तरह अपने जले हुए कारखाने की बरबादी का मंजर देखने आया हूं। हिम्मत ही नहीं हो रही थी अपने जले हुए कारखाने को देखने के लिए आने की।

बाबू खान के अनुसार, मेरे पूरे परिवार की रोटी इसी कारखाने से आती थी। मेरे तो हाथ कट गए और मैं सड़क पर आ गया। नफरत की चिंगारी ने मुझे और परिवार को पूरी तरह तोड़कर रख दिया। अब तो मेरी इतनी भी हिम्मत नहीं है कि मैं इस कारखाने को फिर से खड़ा कर सकूं...

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: संविधान दिवस पर खास कार्यक्रम शुरू, पीएम मोदी ने संविधान को सिर से लगाया, राष्ट्रपति करेंगी संबोधित

चंडीगढ़ में 2 क्लबों के बाहर धमाके, बाइक सवारों ने फेंके विस्फोटक

ऐसा क्या है 80 करोड़ के इस हेलीकॉप्टर में, हरियाणा सरकार ने क्यों खरीदा यह उड़न खटोला?

लंदन में "फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश" कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

अडाणी मामले में भारतीय संसद में बवाल, क्या बोला अमेरिकी विदेश मंत्रालय?

अगला लेख
More