Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

दिल्ली में बंद हुए स्कूल, आज से होंगी ऑनलाइन कक्षाएं, सीएम आतिशी ने जारी किया आदेश

हमें फॉलो करें Atishi Marlena

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , गुरुवार, 14 नवंबर 2024 (23:38 IST)
Delhi Schools News : दिल्ली में 5वीं कक्षा तक के सभी विद्यालय शहर में बढ़ते प्रदूषण स्तर के मद्देनजर अगले निर्देश तक ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करेंगे। प्रदूषण के चिंताजनक स्तर पर पहुंचने के साथ वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने बृहस्पतिवार को दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ‘ग्रैप’ चरण-3 के तहत पाबंदियां लागू कीं।
 
मुख्यमंत्री आतिशी ने बृहस्पतिवार को यह बात कही। प्रदूषण के चिंताजनक स्तर पर पहुंचने के साथ वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने बृहस्पतिवार को दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ‘ग्रैप’ चरण-3 के तहत पाबंदियां लागू कीं। राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता आज लगातार दूसरे दिन ‘गंभीर’ श्रेणी में रही जिसके बाद अधिकारियों को सख्त प्रदूषण रोधी उपाय लागू करने पड़े जो शुक्रवार से प्रभाव में आएंगे।
शिक्षा विभाग का कामकाज भी देख रहीं आतिशी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, बढ़ते प्रदूषण स्तर के कारण, अगले निर्देश तक दिल्ली के सभी प्राथमिक विद्यालय ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करेंगे। शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने सभी सरकारी, निजी स्कूलों, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के विद्यालयों के प्रमुखों से कहा है कि पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं नहीं चलाई जाएं।
 
डीओई ने सभी स्कूलों के प्राचार्यों से अगले आदेश तक कक्षाएं ऑनलाइन संचालित करने को कहा। सीएक्यूएम ने क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (ग्रैप) के तीसरे चरण के तहत कुछ प्रतिबंध लगाए हैं जिनमें निर्माण गतिविधियों पर पाबंदी भी शामिल है।
दिल्ली-एनसीआर के लिए ग्रैप को वायु गुणवत्ता के चार चरणों में विभाजित किया गया है- चरण 1 खराब वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के लिए जो 201 से 300 के बीच है, चरण 2 बहुत खराब एक्यूआई (301-400) के लिए, चरण 3 गंभीर एक्यूआई (401-450) के लिए और चरण 4 बेहद गंभीर एक्यूआई (450 से अधिक) के लिए होता है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकता है वायु प्रदूषण