उमर अब्दुल्ला का दावा- PDP ने की हमारे घोषणा पत्र की नकल, गठबंधन के खिलाफ न उतारें उम्मीदवार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 25 अगस्त 2024 (18:44 IST)
Omar Abdullah's statement on Jammu Kashmir assembly elections : नेशनल कॉन्‍फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने रविवार को दावा किया कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने उनकी पार्टी के घोषणा पत्र की नकल की है और जम्मू-कश्मीर की बेहतरी के लिए नेकां-कांग्रेस उम्मीदवारों के खिलाफ महबूबा मुफ्ती-नीत पार्टी से प्रत्याशी नहीं उतारने को कहा।
 
अब्दुल्ला की यह टिप्पणी महबूबा द्वारा यह कहे जाने के एक दिन बाद आई है कि कांग्रेस-नेकां गठबंधन को पीडीपी पूर्ण समर्थन देगी और यदि यह गठबंधन उनकी पार्टी (पीडीपी) के एजेंडे को स्वीकार करता है तो वह चुनाव में सभी सीट इसके लिए छोड़ देंगी।
ALSO READ: उमर अब्दुल्ला ने BJP पर उठाया सवाल, कश्मीर घाटी से उम्मीदवार क्यों नहीं उतारे?
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में नेकां कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे, जहां कार्यकर्ता सईद मुस्तफा पार्टी में शामिल हुए। अब्दुल्ला ने कहा कि नेकां ने विधानसभा चुनाव के लिए एक व्यापक घोषणा पत्र तैयार किया है, जिसकी अन्य दलों ने नकल की है।
 
उन्होंने शनिवार को महबूबा द्वारा जारी पीडीपी के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा, हमने घोषणा पत्र में कुछ भी नहीं छोड़ा है। सभी ने हमारे घोषणा पत्र की नकल की है। उन्हें कुछ अंतर रखने चाहिए थे। अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी पार्टी ने सत्ता में आने पर 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया है और उन्होंने (पीडीपी ने) भी कहा है कि वे 200 यूनिट बिजली देंगे।
ALSO READ: अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में नेकां से गठजोड़ पर कांग्रेस से पूछे 10 सवाल
उन्होंने कहा, हमने कहा कि हम पहले साल में एक लाख सरकारी नौकरियां देंगे, उन्होंने इसे भी अपने घोषणा पत्र में रखा है। हमने (नियंत्रण रेखा के पार) मार्गों को फिर से खोलने के बारे में बात की, यह उनके घोषणा पत्र में भी है। हमने (पाकिस्तान से) बातचीत के दरवाजे खुले रखने की बात की और उन्होंने भी ऐसा कहा है। हमारे घोषणा पत्र में जो कुछ भी है, हमारे सहयोगियों ने भी लगभग वही रखा है। पीडीपी की पेशकश पर अब्दुल्ला ने कहा कि नेकां और पीडीपी के एजेंडे में ज्यादा अंतर नहीं है।
ALSO READ: क्या जम्मू कश्मीर चुनाव से पहले गुलाम नबी आजाद की घर वापसी होगी?
अब्दुल्ला ने कहा, उन्होंने (पीडीपी) कहा कि अगर नेकां-कांग्रेस गठबंधन उनके एजेंडे को स्वीकार करता है, तो वह उम्मीदवार नहीं उतारेंगी। आपने हमारे सभी एजेंडे को अपने घोषणा पत्र में शामिल कर लिया है। आपने पहले ही हमारे एजेंडे को स्वीकार कर लिया है और अब आपके एजेंडे और हमारे एजेंडे में ज्यादा अंतर नहीं है। तो उम्मीदवार मत उतारिए और आइए, हम जम्मू-कश्मीर के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण करें।
ALSO READ: BJP ने राम माधव और जी किशन रेड्डी को जम्मू कश्मीर का चुनाव प्रभारी किया नियुक्त
अपने भाषण से पहले, नेकां नेताओं ने अब्दुल्ला से विधानसभा चुनाव न लड़ने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में नारे लगाए और अब्दुल्ला से अपने पारिवारिक गढ़ गांदरबल से चुनाव लड़ने की अपील की। हालांकि अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा। उन्होंने कहा, विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद यह मेरी पहली चुनावी सभा है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान! सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

क्या दिल्ली में फाइनल हो गया महाराष्ट्र के CM का नाम, आज सस्पेंस हो जाएगा खत्म

Adani को लेकर खरगे ने मोदी पर साधा निशाना, बोले- देश की छवि खराब कर रहे हैं प्रधानमंत्री

अगला लेख
More