राजनाथ के समक्ष नेशनल कॉन्फ्रेंस ने उठाया 35A का मुद्दा

Webdunia
सोमवार, 11 सितम्बर 2017 (08:45 IST)
श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अगुवाई में विपक्षी नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को संविधान के अनुच्छेद 35-ए के तहत जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष दर्जे का बचाव करने को लेकर केंद्र के अस्पष्ट रवैये पर पार्टी की चिंता से अवगत कराया।
 
प्रतिनिधिमंडल ने रविवार दोपहर राजनाथ से मुलाकात की। राजनाथ चार दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर आए हैं। बैठक के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘राज्य के विशेष दर्जे के राजनीतिक, ऐतिहासिक एवं संवैधानिक संदर्भ को उजागर करते हुए उमर ने अनुच्छेद 35-ए के संदर्भ में उच्चतम न्यायालय में राज्य के विशेष दर्जे का बचाव करने को लेकर केंद्र सरकार की अस्पष्टता पर पार्टी की चिंता से उन्हें अवगत कराया।’
 
उमर ने घाटी के ‘लगातार बिगड़ते हालात’ के बारे में भी राजनाथ को बताया। प्रवक्ता ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने कश्मीर में सभी पक्षों से सतत और खुला राजनीतिक संवाद करने की भी मांग की और भारत सरकार एवं पाकिस्तान सरकार से मांग की कि वे कश्मीर सहित सभी अहम मुद्दों पर समग्र वार्ता को बहाल करे।
 
उमर अब्दुल्ला ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद मीडिया से कहा, '15 अगस्त को लालकिले से भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शब्दों ने कश्मीरियों के दिल को छुआ था। यही वक्त है कि वे उन शब्दों को वास्तविकता के धरातल पर उतारें।'
 
इस बीच, प्रतिनिधिमंडल में शामिल लेह और कारगिल के प्रतिनिधियों ने गृह मंत्री को लेह एवं कारगिल के लोगों से जुड़े मुद्दों से अवगत कराया। पीडीपी के उपाध्यक्ष सरताज मदनी की अगुवाई में पार्टी के भी प्रतिनिधिमंडल ने राजनाथ से मुलाकात की और राज्य से जुड़े मुद्दों पर पार्टी की राय से अवगत कराया। भाजपा, कांग्रेस, पीपुल्स कांफ्रेंस और माकपा की प्रदेश इकाइयों के प्रतिनिधिमंडलों ने भी राजनाथ से मुलाकात की।
 
वहीं, दूसरी ओर भाजपा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ‘खुले दिमाग’ से घाटी आए हैं और विश्वास जताया कि उनकी मुलाकातों से अशांत राज्य की समस्याओं का समाधन निकलेगा।
 
जम्मू और कश्मीर प्रदेश भाजपा महासचिव (संगठन) अशोक कौल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘सिंह पहले ही कह चुके हैं कि वह खुले दिल और साफ दिल के साथ लोगों से बात करने के लिए आए हैं। उनसे मिलने जो भी आएगा वह उनसे मुलाकात करेंगे।’ कौल ने कहा कि जम्मू कश्मीर में सभी धड़े के लोगों को उनसे मिलने आना चाहिए और अपना विचार प्रकट करना चाहिए।
 
कौल ने कहा, ‘लोगों से मुलाकात करने से कश्मीर में समस्याएं सुलझाने में मदद मिलेगी। यह एक उपलब्धि होगी।’ कौल ने भाजपा विधायक सुरिंदर अंबरदार और जीएल रैना ने स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम के तहत यहां एक निजी डायग्नोस्टिक लैब का उद्घाटन किया। जम्मू और कश्मीर के अपने दौरे के पहले गृह मंत्री ने कहा था, ‘मैं खुले दिमाग से जा रहा हूं और मैं उन सबसे मिलना चाहूंगा जो मुझसे मिलने आएंगे। हम समस्याओं का समाधान चाहते हैं।’ (एजेंसी) 
Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

सावरकर के नाम पर शाह की चुनौती का संजय राउत ने दिया जवाब, बोले महाराष्ट्र को समझने में विफल रहे

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

कश्मीर में बढ़ा आधुनिक हीटिंग उपकरणों के प्रचलन, घटी कांगड़ी की मांग

भारत दे रहा EU को सबसे ज्‍यादा ईंधन, जानिए क्‍या है रूस से कनेक्‍शन

LIVE: कनाडा में हिन्दू मंदिर पर हुए हमले के विरोध में भारत में आक्रोश, कनाडा दूतावास पर किया प्रदर्शन

अगला लेख
More