गोवा के गवर्नर सत्यपाल मलिक के मेघालय तबादले को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने तंज कसा है। उमर अब्दुल्ला ने बिना किसी को टैग किए ट्वीट किया कि मेघालय कहां है?
दरअसल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को मेघालय ट्रांसफर कर दिया है।
वहीं महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी को गोवा के राजभवन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
राष्ट्रपति भवन से रिलीज जारी होते ही उमर अब्दुल्ला ने अपने ट्विटर हैंडल से तंज कसते हुए लिखा, 'मेघालय कहां है #AskingForAFriend।' राष्ट्रपति भवन से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, यह बदलाव उस तारीख से प्रभावी होंगे जब वे कार्यभार संभाल लेंगे। राष्ट्रपति ने पिछले साल 25 अक्टूबर को मलिक की नियुक्ति गोवा राज्यपाल के पद पर की थी।
इससे पहले सत्यपाल मलिक, जम्मू और कश्मीर के गवर्नर थे। उनके गवर्नर रहते ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश बनाया गया था। सत्यपाल मलिक की जगह पर पूर्व आईएएस अधिकारी गिरीश चंद्र मुर्मू को जम्मू कश्मीर का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था, जो हाल ही में सीएजी के प्रमुख बनाए गए हैं।
कुछ दिनों पहले ही मेघालय के गवर्नर तथागत रॉय ने सक्रिय राजनीति में वापसी की इच्छा जताई थी। हालांकि उन पर क्या फैसला हुआ है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। तथागत राय ने अपने पांच साल के कार्याकाल में तीन साल त्रिपुरा के राज्यपाल के तौर पर और बाकी दो साल मेघालय के राज्यपाल के तौर पर सेवाएं दी।