नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा नीट (NEET) का परीक्षा परिणाम शुक्रवार दोपहर को जारी किया जाएगा।
मेडिकल में दाखिले के लिए होने वाली इस एंट्रेंस एक्जाम में 14.37 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को 14 अक्टूबर को उन बच्चों की परीक्षा लेने की इजाजत दे दी थी जो कोरोना संक्रमित थे या कंटेनमेंट जोन में रहने के कारण 13 सितंबर को परीक्षा में नहीं बैठ सके थे।
ऐसे चेक करें परीक्षा परिणाम- परीक्षा परिणाम देखने के लिए सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां आपको होम पेज पर रिजल्ट की लिंक मिलेगी। इस पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरें। रोल नंबर और अन्य दूसरी जानकारियों के जरिए लॉग इन करें। इस तरह आपका रिजल्ट खुल जाएगा। अब आप इसका प्रिंट ले सकते हैं।