मोदी जी! गुजरात के स्कूलों में न टॉयलेट हैं न ही डेस्क, मनीष सिसोदिया का तंज

Webdunia
सोमवार, 18 अप्रैल 2022 (16:41 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भाजपा और गुजरात सरकार पर तंज करते हुए कहा कि यहां स्कूलों में न तो शौचालय हैं और न ही डेस्क। उल्लेखनीय है कि हाल में सिसोदिया ने गुजरात दौरे के समय वहां के स्कूलों का भी दौरा किया था। 
 
सिसोदिया ने ट्‍वीट कर कहा- प्रधानमंत्री जी! विद्या समीक्षा केंद्र के मॉडर्न सेंटर से शायद इन स्कूलों की तस्वीर आपको न दिखें जहां बैठने के लिए डेस्क नहीं हैं, मकड़ी के जाले ऐसे लगे हैं जैसे बंद कबाड़ख़ानों में होते हैं, टॉयलट टूटे पड़े हैं… मैंने खुद गुजरात के शिक्षामंत्री के क्षेत्र में ऐसे स्कूल देखे हैं। 
दरअसल, पिछले दिनों दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने गुजरात के शिक्षामंत्री जीतूभाई वाघाणी को दिल्ली की स्कूल देखने आने का न्योता दिया था। हालांकि वाघाणी दिल्ली नहीं गए, लेकिन सिसोदिया वाघाणी के इलाके के एक स्कूल में पहुंच गए। उन्होंने हरदानगर स्कूल नंबर 62 का दौरा किया।
<

प्रधानमंत्री जी! विद्या समीक्षा केंद्र के मॉडर्न सेंटर से शायद इन स्कूलों की तस्वीर आपको न दिखें जहां बैठने के लिए डेस्क नहीं है, मकड़ी के जाले ऐसे लगे हैं जैसे बंद कबाड़ख़ानों में होते हैं, टॉयलट टूटे पड़े हैं… मैंने खुद गुजरात के शिक्षामंत्री के क्षेत्र में ऐसे स्कूल देखे हैं https://t.co/sEiCJvFsRw pic.twitter.com/YjRYVAjjqT

— Manish Sisodia (@msisodia) April 18, 2022 >
मोदी ने किया था ट्‍वीट : दरअसल, सिसोदिया का यह ट्‍वीट मोदी के ट्‍वीट के जवाब में आया, जिसमें उन्होंने लिखा- कल (सोमवार) गुजरात पहुंचकर मैं विद्या समीक्षा केंद्र का दौरा करूंगा। यह आधुनिक केंद्र परिणामों को बेहतर बनाने के लिए डेटा और प्रौद्योगिकी का लाभ उठाता है। मैं उन लोगों से भी बातचीत करूंगा जो शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में माओवादियों ने 2 लोगों की हत्या कर दी

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन अदाणी मुद्दे पर विपक्ष का भारी हंगामा, नहीं चले दोनों सदन

NDA की जीत से एक्शन में PM मोदी, संसद के बाहर कांग्रेस को सुना दी खरी खरी

दिल्ली में 80 हजार और लोगों को मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन: केजरीवाल

अगला लेख
More